Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थhealth benefits of eating kundru khane ke fayde ivy gourd benefits weight loss diabetes immunity glowing skin

गर्मियों में जरूर खाएं कुंदरू की सब्जी, मोटापे से लेकर डायबिटीज तक रहेगा कंट्रोल

  • Kundru Health Benefits: कुंदरू का सेवन वजन घटाने से लेकर पाचन सुधारने तक में बेहद मददगार है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्वाद ही नहीं सेहत का भी खास ख्याल रखते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में जरूर खाएं कुंदरू की सब्जी, मोटापे से लेकर डायबिटीज तक रहेगा कंट्रोल

Kundru Health Benefits: गर्मियों के मौसम में बाजार में कई ऐसी सब्जियां देखने को मिलती हैं, जो स्वाद में ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद होती हैं। ऐसी ही एक सब्जी का नाम कुंदरू है। कुंदरू में विटामिन, मिनरल, फाइबर और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होने के साथ कई एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। जो वजन घटाने से लेकर पाचन सुधारने तक में बेहद मददगार होते हैं।

कुंदरू खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे

डायबिटीज में फायदेमंद

कुंदरू में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। कुंदरू का सेवन इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा देकर डायबिटीज रोगियों को फायदा पहुंचाता है। बता दें, कुंदरू में एंटी हाइपरग्लाइसेमिक इफेक्ट पाया जाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है।

बेहतर पाचन तंत्र

कुंदरू में मौजूद फाइबर की अच्छी मात्रा पाचन में सुधार करके कब्ज जैसी समस्याओं में राहत देती है। जिससे पेट को हल्का रखने में मदद मिलती है।

वेट लॉस

कुंदरू में कम कैलोरी और उच्च फाइबर मौजूद होने की वजह से यह वेट लॉस में भी मदद कर सकता है। कुंदरू भूख को नियंत्रित करके मेटाबॉलिज्म को अच्छा बनाए रखने में मददगार है। इसके सेवन से व्यक्ति का पेट भरा रहता है और उसे लंबे समय तक भूख का अहसास नहीं होता है। जिससे व्यक्ति ओवरईटिंग करने से बच जाता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिल सकती है।

त्वचा की सेहत

कुंदरू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को स्वस्थ बनाए रखकर मुंहासों और रैशेज जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं।

सूजन कम करके इम्यूनिटी करें बूस्ट

कुंदरू में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं, खासकर गर्मियों में इसका सेवन लाभकारी होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व इम्यूनिटी को मजबूत करके शरीर को संक्रमण और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें