बालों में भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए ये 5 तेल, फायदा तो छोड़ो उड़ा देंगे सिर के बाल 5 worst oils for hairs you must avoid as they can cause hair dryness and breakage, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी5 worst oils for hairs you must avoid as they can cause hair dryness and breakage

बालों में भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए ये 5 तेल, फायदा तो छोड़ो उड़ा देंगे सिर के बाल

  • बालों में ऑयल लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है लेकिन इसके लिए सही ऑयल का चुनाव बेहद जरूरी है। कुछ ऑयल ऐसे भी हैं जो आपके बालों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
बालों में भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए ये 5 तेल, फायदा तो छोड़ो उड़ा देंगे सिर के बाल

लंबे-घने खूबसूरत बाल, हर किसी को पसंद होते हैं। इसके लिए लोग महंगे-महंगे हेयर प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं, जिनमें हेयर ऑयल भी शामिल है। घर के बड़े-बुजुर्गों से भी कोई हेयर केयर टिप्स मांगेंगे, तो वो बालों में तेल लगाने की ही सलाह देंगे। दरअसल तेल बालों को जड़ों से पोषण देता है, जिससे बाल सॉफ्ट और सिल्की होते हैं और उनका टूटना भी कम होता है। हफ्ते में एक से दो बार शैंपू से पहले ऑयलिंग करना बालों के लिए बहुत हेल्दी हैबिट हो सकती है। हालांकि तेल लगाने के फायदे तभी हैं, जब सही तेल का चुनाव किया जाए। दरअसल कुछ तेल ऐसे भी हैं, जिन्हें बालों में लगाने से फायदे की जगह उल्टा नुकसान झेलना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि बालों में किन तेलों का लगाना अवॉइड करना चाहिए।

बालों में ना लगाएं मिनरल ऑयल

पहले के जमाने में लोग नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करते थे, जो बालों को फायदा भी देता था। लेकिन आजकल बाजार में मिनरल ऑयल इतना मौजूद है कि ज्यादातर लोग बालों में इसे ही अप्लाई करते हैं। मार्केट में बिक रहे ज्यादातर ब्रांड्स के हेयर ऑयल में मिनरल ऑयल काफी ज्यादा मात्रा में मौजूद होता है। बता दें मिनरल ऑयल में पैराफिन वैक्स और पेट्रोलियम होता है, जो बालों के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। इससे बालों के झड़ने और ड्राइनेस की समस्या हो सकती है। इसलिए हमेशा अपने हेयर ऑयल को चेक कर के ही इस्तेमाल करें।

ऑलिव ऑयल भी नहीं है बालों के लिए सही

यह सुनकर आपको शायद थोड़ा अजीब लगे लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऑलिव ऑयल भी बालों के लिए सही नहीं है। दरअसल ऑलिव ऑयल का नेचर कॉमेडोजेनिक होता है। इसका मतलब है कि ये स्कैल्प पर मौजूद पोर्स को बंद कर देता है, जिसकी वजह से स्कैल्प एक्ने की समस्या हो सकती है। ज्यादातर मामलों में लोग ऑलिव ऑयल लगाने के बाद बालों को तुरंत धोना प्रिफर करते हैं क्योंकि इस लगाने पर उन्हें असहज महसूस हो सकता है, जो बालों के लिए भी ठीक नहीं हैं।

बाजार में बिक रहे तेज खुशबूदार तेल

बाजार में बिक रहे ज्यादातर हेयर आइल्स की खुशबू काफी तेज होती है क्योंकि इनमें सिंथेटिक फ्रेगरेंस एड की जाती है। अब ये आपको सुंघने में भले ही अच्छी लगे लेकिन आपके बालों की हेल्थ के लिए ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दरअसल इस सिंथेटिक फ्रेगरेंस में कई सारे केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो बालों के लिए काफी हार्ष हो सकते हैं। ये बालों का नेचुरल मॉइश्चर सोख सकते हैं, जिससे बाल और ज्यादा रफ एंड ड्राई हो सकते हैं और उनके टूटने के चांस भी बढ़ सकते हैं।

बालों में ना लगाएं कपूर वाला तेल

बहुत से लोग बालों में तेल और कपूर मिक्स कर के लगाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि कपूर वाला तेल लगाने से बाल लंबे होते हैं और जूं-लीखें खत्म होती हैं। जबकि ये बालों के लिए काफी डैमेजिंग साबित हो सकता है। दरअसल कपूर मिला हुआ तेल, बालों को काफी ज्यादा ड्राई बना सकता है, जिससे इचिंग, एक्ने, रैशेज और फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इस वजह से बाल लंबे होना तो छोड़ो, उल्टा झड़ने और लगते हैं।

कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) लगाते हुए बरतें सावधानी

बालों से ले कर स्किन के लिए कैस्टर ऑयल के कई फायदे गिनाए जाते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो कैस्टर ऑयल बालों के लिए फायदे की जगह नुकसान का कारण बन सकता है। दरअसल कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा होता है और रिएक्टिव भी, जिस वजह से इसे स्कैल्प पर लगाने से कई लोगों को एलर्जी भी हो सकती है। ये बालों को काफी ज्यादा ड्राई बना सकता है, जिस वजह से बाल उलझे हुए और रूखे लग सकते हैं। इससे हेयर ब्रेकेज का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आपको कैस्टर ऑयल इस्तेमाल करना ही है तो किसी और तेल में इसका थोड़ा सा पार्ट मिलाकर ही बालों पर अप्लाई करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।