महिला उद्यमियों को योजनाओं की दी गयी जानकारी
झारखंड चैंबर की महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में महिला उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं और सरकारी अनुदानों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिला उद्यमियों के लिए एक विशेष...

रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक बुधवार को आस्था किरण की अध्यक्षता में चैंबर भवन में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं और सरकारी अनुदानों की जानकारी देना था। जिसमें महिला उद्यमियों के साथ बैंक प्रतिनिधि और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हुए। बैंक के प्रतिनिधि ने मुद्रा योजना, स्टैंड-अप इंडिया, पीएमईजीपी और अन्य महिला केंद्रित ऋण योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा, महिला उद्यमियों के लिए एक विशेष सहायता प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की गई। बैठक में कौशल विकास कार्यशालाओं के आयोजन का प्रस्ताव भी रखा गया। बैठक में कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सीए महेंद्र जैन, अवनीश सिंह, नेहा, अविनीश, शाहबाज़ आदिल, पिया बर्मन, रविन्द्र मेहता, दीप्ती मंडल, बरखा कुमारी, निशा रानी, अंजना प्रधान, संगीता सिन्हा, वंदना लाल, नेहा कुमारी, उपेन्द्र चौधरी, कुमारी अंजना, सना शनया, दीप्ती मंडल, गुरविंदर कौर समेत कई अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।