Fraud Case Vehicle Showroom Employees Cheat Customers of 13 73 Lakhs वाहन शोरूम के कर्मियों पर 14 लाख ठगने का आरोप, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFraud Case Vehicle Showroom Employees Cheat Customers of 13 73 Lakhs

वाहन शोरूम के कर्मियों पर 14 लाख ठगने का आरोप

रातू क्षेत्र के एक वाहन शोरूम के तीन कर्मचारियों पर नौ ग्राहकों से 13.73 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है। ग्राहकों का कहना है कि पैसे देने के बावजूद उन्हें न तो गाड़ी मिली और न ही राशि लौटाई गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
वाहन शोरूम के कर्मियों पर 14 लाख ठगने का आरोप

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिमलिया रिंग रोड स्थित एक वाहन शोरूम के तीन कर्मचारियों पर नौ ग्राहकों से 13.73 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि रुपये लेने के बावजूद उन्हें न गाड़ी सौंपी गई और न ही राशि लौटाई गई। मंगलवार को तीन पीड़ितों ने रातू थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों में तुको बेड़ो निवासी जफर इकबाल, पिर्रा हेहल रोड निवासी प्रकाश कुमार और टेंडर टोंगरीटोला निवासी बालेश्वर महतो सहित अन्य शामिल हैं। जिन ग्राहकों से पैसे लिए गए हैं उनमें अमित कुमार ने 3.70 लाख, जफर इकबाल ने 3.40 लाख, प्रकाश कुमार ने 3.27 लाख और बालेश्वर महतो ने 3.36 लाख रुपये जमा करने की पुष्टि रसीदों के साथ की है। पूरी राशि शोरूम के कर्मचारी सन्नी साहू ने ली थी, जबकि पावती रसीदें शोरूम में कार्यरत काजल और वंदना ने जारी की थीं। आरोप है कि शोरूम मालिक अब गाड़ी देने से इनकार कर रहा है और राशि भी नहीं लौटा रहा।

कर्मचारी फरार, पुलिस कर रही जांच

मामले में आरोपी सन्नी साहू देवी मंडप रोड, रातू रोड, रांची का निवासी बताया गया है। आरोपियों में काजल दुबे और वंदना भी शामिल हैं। काजल ने बातचीत में स्वीकार किया कि सन्नी ने ही पैसे लिए थे, लेकिन वह शोरूम में राशि जमा नहीं कर पाया। काजल ने बताया कि विस्तृत जानकारी रांची ऑफिस से मिलेगी। रातू थाना को आवेदन मिलने के बाद एसआई शोरूम पहुंचकर पूछताछ कर चुके हैं। प्रकाश कुमार ने बताया कि सन्नी फरार है और वह शोरूम या घर में भी नहीं मिल रहा है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। पीड़ितों ने कहा कि यदि शोरूम उनकी राशि लौटा देता है, तो वे मामला दर्ज नहीं कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।