Chief Minister Mayyan Samman Yojana Aadhar Seeding Camps Organized Across 23 Panchayats नामकुम में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए लगा कैंप, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsChief Minister Mayyan Samman Yojana Aadhar Seeding Camps Organized Across 23 Panchayats

नामकुम में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए लगा कैंप

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 23 पंचायतों में आधार सीडिंग शिविर का आयोजन किया गया। लाभुकों को अप्रैल 2025 से केवल आधार लिंक सिंगल बैंक खाते के माध्यम से सम्मान राशि का भुगतान किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए लगा कैंप

नामकुम, संवाददाता। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग, एनपीसीआई मैप रद्द करने हेतु सभी 23 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लाभुकों ने अपना आधार सीडिंग कराया। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि अप्रैल 2025 से योजना के लाभुकों को केवल आधार लिंक सिंगल बैंक खाता के माध्यम से ही सम्मान राशि का भुगतान किया जाना है, इसको लेकर शिविर लगाया गया है। नामकुम प्रखंड की पांच पंचायत खिजरी, बरगावां, सिदरौल, आरा और बड़ाम में ई-केवाईसी मॉड्यूल का पायलट टेस्टिंग हेतु कैंप लगाया गया। इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लाभुकों का ई-केवाईसी किया गया। शिविर बीडीओ विजय कुमार ने बैंकों के प्रतिनिधि और पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य निष्पादित कराया। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विभाग शत्रुंजय कुमार, सहायक निदेशक रविशंकर मिश्र, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, तपन प्रसाद साहू विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और आंगनबाड़ी सेविका आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।