Youth Arrested for Brandishing Weapon in Chhatarpur - Quick Police Action हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsYouth Arrested for Brandishing Weapon in Chhatarpur - Quick Police Action

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

छतरपुर में पुलिस ने 19 वर्षीय उपेंद्र लोहार को गिरफ्तार किया, जो गांव में देशी कट्टा लहरा रहा था। युवक ने बताया कि वह ठेकेदारी करता है और स्थानीय ठेकेदार से परेशान होकर हथियार उठाया था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 15 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

छतरपुर, प्रतिनिधि। हथियार लहरा रहे युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देशी कट्टा और जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव में दहशत बनाने के लिए युवक हथियार लहरा रहा था। जिले की छतरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देसी कट्टा लहरा रहे युवक 19 वर्षीय उपेंद्र लोहार को गिरफ्तार किया है। छतरपुर एसडीपीओ अवध यादव ने छतरपुर क्षेत्र के केरकी गांव का रहने वाला है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव में एक युवक हथियार लहरा रहा है। इसके बाद टीम गठित कर उसे गांव के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

उसने पुलिस को बताया कि वह ठेकेदारी करता है और मजदूरों को बाहर भेजता है। एक ठेकेदार से₹50000 लिया था जिसमें से एक मजदूर को नहीं भेज पाया था। इसके कारण स्थानीय ठेकेदार उसे धमका रहा था और घर पर आकर गाली गलौज कर रहा था इससे परेशान होकर उसने देसी कट्टा निकाल कर लहरा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।