चेकपोस्ट पर ट्रिपल सवार दो बाइक को किया जब्त
हरिहरगंज थाना के पास अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों और ट्रिपल बाइक सवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। चेकपोस्ट पर बुधवार को दो ट्रिपल सवार बाइक जब्त की गईं। पुलिस ने...

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर शराब पिकर वाहन चलाने वाले चालकों एवं ट्रिपल बाइक सवार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। चेकपोस्ट पर बुधवार को ट्रिपल सवार दो बाइक को जब्त किया गया है। शराब मापक यंत्र से चालकों का जांच किया जा रहा है एवं शराब पिकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ-ही ट्रिपल सवार बाइक चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने के कारण आये दिन एनएच पर दुर्घटना हो रही है जिसके कारण चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ा दिया गया है, लगन का माहौल है जिसके कारण रोड में वाहनों का परिचालन भी बढ़ा है। वाहन चालकों से शराब पीकर वाहन नही चलाने एवं बाइक चालकों से हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने का अपील किया है। छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में काफी संख्या में क्रशर प्लांट है, जिसके कारण काफी संख्या में हाईवा ट्रक का परिचालन एनएच पर रोजाना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।