Beloved Social Worker Lawyer Nayak 80 Passes Away Leaves Behind a Legacy of Service हृदयगति रुकने से समाजसेवी वकील नायक का निधन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBeloved Social Worker Lawyer Nayak 80 Passes Away Leaves Behind a Legacy of Service

हृदयगति रुकने से समाजसेवी वकील नायक का निधन

बरकट्ठा के समाजसेवी वकील नायक (80) का निधन बुधवार को हृदयगति रुकने से हो गया। बेलकपी पंचायत के निवासी नायक कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, लेकिन मंगलवार तक समाज में सक्रिय रहे। उनका अंतिम संस्कार गांव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 15 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
हृदयगति रुकने से समाजसेवी वकील नायक का निधन

बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के समाजसेवी वकील नायक (80) का निधन बुधवार के सुबह में हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया। वे बेलकपी पंचायत के बंडासिंघा निवासी थे। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इसके बावजूद मंगलवार तक समाज मे लोंगो के साथ रहे। बुधवार के सुबह अचानक सात बजे उनका हृदयगति रुक गया। गांव के श्मशान घाट में उनका पार्थिव शरूर पंचतत्व में विलीन हुआ। वे अपने पीछे तीन पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन की खबर पर उनके आवास पर लोंगो की भीड़ जमा हो गई। पूर्व मुखिया गुड्डी देवी ने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

वे लोंगो को हरसंभव सुखदुख में समाज की सेवा करते थे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाज की सेवा की। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोंगो ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।