आयुष्मान राशि का भुगतान नहीं होने से इलाज हुआ बंद: मेहता
हजारीबाग में आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों ने मरीजों का इलाज बंद कर दिया है क्योंकि उनके लिए राशि का भुगतान नहीं हुआ है। यह स्थिति गरीब और गंभीर रोगियों के लिए समस्या बन गई है। झारखंड स्वतंत्रता...

बरकट्ठा प्रतिनिधि। हजारीबाग में आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत रोगियों के हुए इलाज के बाद राशि भुगतान नहीं होने पर अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज बंद कर दिया है। इस वजह से गरीब और गंभीर बीमारी से जूझ रहे रोगियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उक्त बातें झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को इलाज में बहुत मदद मिलती थी। लेकिन अस्पतालों को पूर्व के बकाया राशि नहीं मिली है। इस वजह से अस्पताल ने इलाज बंद कर दिया है।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे गरीब रोगियों को इलाज में परेशानी हो गई है। आगे कहा कि किडनी रोग के मरीज डायलिसिस नहीं कर पा रहे हैं। बटेश्वर मेहता ने सरकार से अस्पतालों के बकाया भुगतान करने और गरीबों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत करने की मांग की है। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।