बीएम मेमोरियल स्कूल की नैंसी बनी विद्यालय टॉपर
बड़कागांव के बीएम मेमोरियल स्कूल में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। नैंसी सोनी 83 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बनीं। दीपशिखा भारती ने 81 प्रतिशत, जबकि अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक...

बड़कागांव ,प्रतिनिधि प्रखंड के हजारीबाग रोड स्थित बीएम मेमोरियल स्कूल में सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। नैंसी सोनी 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी। इसके अलावा दीपशिखा भारती 81 प्रतिशत, अमित कुमार 78 प्रतिशत, पियूष सोनी 78 प्रतिशत, तृषा सोनी 77 प्रतिशत, पूजा कुमारी 75 प्रतिशत ,नैतिक सिंह 74 प्रतिशत, ब्रज किशोर 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा रितिका कुमारी, सोनिका कुमारी,अनुष्का कुमारी आदित्य कुमार,नीलम सोनी,निशा सोनी सहित अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
इस संबंध में विद्यालय के उपनिदेशक दिनकर कुशवाहा ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम सभी बीएम मेमोरियल स्कूल परिवार का उद्देश्य है कि बड़कागांव के ग्रामीण बच्चों को शहरों के जैसा सीबीएसई की पढ़ाई का व्यवस्था देना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।