Uninterrupted Strike at Mivan Steel Limited Over 12 Demands Causes Plant Shutdown पाथरडीह मोनेट में जश्रसंघ का चक्का जाम आंदोलन दूसरे दिन भी रहा जारी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsUninterrupted Strike at Mivan Steel Limited Over 12 Demands Causes Plant Shutdown

पाथरडीह मोनेट में जश्रसंघ का चक्का जाम आंदोलन दूसरे दिन भी रहा जारी

चासनाला में बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड में जनता श्रमिक संघ का अनिश्चिकालीन चक्का जाम जारी है। प्लांट और ट्रांसपोटिंग कार्य ठप है, जिसके कारण प्रबंधन ने नो वर्क नो पे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
पाथरडीह मोनेट में जश्रसंघ का चक्का जाम आंदोलन दूसरे दिन भी रहा जारी

चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) में 12 सूत्री मांगों को लेकर जनता श्रमिक संघ का अनिश्चिकालीन चक्का जाम दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। चक्का जाम होने से प्लांट व ट्रांसपोटिंग कार्य पूरी तरह से ठप रहा। प्रबंधन ने कोयला न मिलने के कारण नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है। जबकि कार्य बंद होने मज़दूरों में नाराजगी दिख रही है। वही स्थानीय लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। जश्रसं क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अपनी नियति के अनुसार उनकी कथनी और करणी में साफ अंतर दिख रहा है। प्रबंधन झरिया विधायक रागिनी सिंह की अध्यक्षता में वार्ता की। जिसमे स्थानीय के नियोजन के सवाल पर प्रबंधन ने हामी भरी और बाद में पलट गया और नाकार दिया। कहा कि जबतक प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार नही देगा तबतक चक्का जाम जारी रहेगा। मौके पर मुद्रिका पासवान, नीरज गुप्ता, मुकेश गिरी, शिवशंकर कुम्हार, छोटू यादव, रोहित कुमार, गणेश कुम्हार, संतोष पासवान, मेघनाथ कुमार, कमल कुम्हार, इंद्रनाथ कुंडू, रामावतार विश्वकर्मा, श्यामल कुम्हार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।