Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTwo-Day Akhand Harikirtan Concludes at Amatal Neelkothi Featuring Popular Performers
आमटाल में दो दिवसीय अखंड हरिकीर्त्तन को ले उमड़ी भीड़
बलियापुर के आमटाल नीलकोठी में मंगलवार को कुंजभंग के साथ दो दिवसीय अखंड हरिकीर्त्तन का समापन हुआ। गायकों मनोरंजन और सुमित्रा चक्रवर्त्ती ने भक्ति के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 05:19 AM

बलियापुर। आमटाल नीलकोठी में मंगलवार को कुंजभंग के साथ दो दिवसीय अखंड हरिकीर्त्तन का समापन हुआ। पुरूलिया के गायक मनोरंजन चक्रवर्त्ती व गायिका सुमित्रा चक्रवर्त्ती ने कीरत्तन के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में ही मानव की मुक्ति है। गुरूजनों का सम्मान व बड़ों का आदर करने की बातें कही। कार्यक्रम प्रारंभ होते ही श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आनंदमयी पाल, सपन बनर्जी, हीरेन पाल, दीपक चंद्रा, गोविन्द आचार्य आदि मौके पर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।