बीसीसीएलकर्मी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, ढाई लाख की सामाग्री स्वाहा
लोयाबाद में बीसीसीएलकर्मी अरविंद कुमार स्नेही के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में ढाई लाख रुपये की सामग्री और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग लगने का समय सोमवार की रात 2:30 बजे...

लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद चेक पोस्ट स्थित बीसीसीएलकर्मी के घर में र्शाट सर्किट की वजह से आग लगी और ढाई लाख कीमत की सामग्री समेत मूल दस्तावेज जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात लगभग 2:30 बजे बीसीसीएलकर्मी अरविंद कुमार स्नेही के घर में अचानक आग लग गयी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिर भी सनेही ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है। भुक्तभोगी के अनुसार घर में केवल उसकी मां और बहन थे। रसोई घर के बगल के घर में आग लगने के पश्चात पहले अनुपम स्नेही जाग गई और शोर मचाने लगी। इसके पश्चात अरविंद कुमार स्नेही जागे और वह दौड़कर वहां पहुंचे। तब तक उक्त घर में पूरी तरह से आग लग चुकी थी, आग की लपटे निकल रही थी। घटना की सूचना अग्निशामक वाहन को दी गई, जिन्होंने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। इस घटना में फ्रिज, अलमारी, कूलर, वाशिंग मशीन, पंखा, पलंग, ड्रेसिंग टेबल, प्लास्टिक ड्राम, सैमसंग मोबाइल के अलावा शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा नौकरी से संबंधित मूल दस्तावेज, एलआईसी, पेंशन, बैंक पासबुक, फिक्स्ड डिपॉजिट के मूल दस्तावेज जलकर नष्ट हो गया। भुक्तभोगी के अनुसार जले हुए सामग्री की कीमत लगभग ढाई लाख से अधिक आंकी गयी है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को हताहत नहीं हुआ है। भुक्तभोगी ने इस संबंध में लोयाबाद थाना में लिखित शिकायत दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।