साइबर क्राइम : सात आरोपी हिरासत में
देवघर में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को छापेमारी कर सात संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। सभी पर फर्जी कॉल, ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड के गंभीर आरोप हैं। पुलिस...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार व बुधवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सात संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई साइबर थाना व स्थानीय थाना की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें जिले के पांच थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया। जसीडीह, पालोजोरी, सारठ, मोहनपुर और मधुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार शाम तक छापेमारी की गई।
इस दौरान विभिन्न स्थानों से चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। सभी पर फर्जी कॉल, केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी, बैंक डिटेल्स हासिल कर ऑनलाइन फ्रॉड करने जैसे गंभीर आरोप हैं। हिरासत में लिए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, फर्जी दस्तावेज, बैंक पासबुक और लेन-देन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।