Hindi Newsझारखंड न्यूज़1.30 crore seized along with 2 suspects in Jharkhand, 100 crore rupees were stolen from the account of Energy Department

झारखंड में 2 संदिग्ध समेत 1.30 करोड़ जब्त, ऊर्जा विभाग के खाते से उड़ाई थी 100 करोड़ से बड़ी रकम

  • झारखंड में उर्जा विभाग के खाते से 100 करोड़ से अधिक की फर्जी निकासी मामले में एटीएस ने शुक्रवार को दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, रांचीSat, 25 Jan 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में 2 संदिग्ध समेत 1.30 करोड़ जब्त, ऊर्जा विभाग के खाते से उड़ाई थी 100 करोड़ से बड़ी रकम

झारखंड में उर्जा विभाग के खाते से 100 करोड़ से अधिक की फर्जी निकासी मामले में एटीएस ने शुक्रवार को दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। वहीं संदिग्धों के पास से 60 लाख रुपये नकदी बरामद की है। इसके साथ ही एक बैंक खाते से 70 लाख रुपये फ्रिज कराए गए हैं। इन संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ तेज कर दी गई है।

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, उर्जा विभाग के खातों से 100 करोड़ की जो राशि ट्रांसफर हुई थी, जब्त 1.30 करोड़ इसी का हिस्सा है। एटीएस टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। एसआईटी ने अबतक कई बैंक खातों से 47 करोड़ फ्रिज करवाए हैं। वहीं पूर्व में रांची के डिबडीह निवासी लोकेश्वर साह के ठिकाने से 85 लाख रुपये नकद और 15 लाख के जेवरात जब्त किए थे।

ये भी पढ़ें:JPSC भर्ती घोटाले में 47 अफसरों समेत 74 को समन, 49 चयनितों ने की थी बड़ी गड़बड़ी

कई को भेजा जा चुका है जेल

इस मामले में अब तक कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है। जेटीडीसी के तत्कालीन लेखापाल सह कैशियर गिरिजा प्रसाद सिंह, केनरा बैंक हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधन अमरजीत कुमार, साजिशकर्ता रुद्र सिंह और लोकेश्वर साह को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस समेत अन्य जांच ऐजेंसी जांच में जुटी हैं और इसके पीछे के अन्य लोगों को सजा दिलाने में लगी हुई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें