Hindi Newsविदेश न्यूज़Yunus government big action amid increasing violence on Hindu minorities big decision taken regarding security

दुनियाभर में किरकिरी के बाद नींद से जागी यूनुस सरकार, हिंदुओं पर हमले रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

  • यूनुस ने चेताया कि अगर बांग्लादेश अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों की हिफाजत नहीं कर सका, तो इससे देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को जबरदस्त नुकसान पहुंचेगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
दुनियाभर में किरकिरी के बाद नींद से जागी यूनुस सरकार, हिंदुओं पर हमले रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों के बाद पूरी दुनिया में उसकी साख पर बट्टा लगने लगा था। अब जब हालात हाथ से निकलने लगे, तब जाकर यूनुस सरकार की नींद टूटी है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को सुरक्षा प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए कि वे धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए फौरन ठोस कदम उठाएं।

यूनुस ने चेताया कि अगर बांग्लादेश अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों की हिफाजत नहीं कर सका, तो इससे देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को जबरदस्त नुकसान पहुंचेगा। यूनुस ने बैठक के दौरान कहा, "हमें इस मामले में पूरी पारदर्शिता रखनी होगी और हर नागरिक के अधिकारों की हिफाजत करनी होगी।"

कमांड सेंटर बनाने का आदेश

डेली स्टार अखबार के मुताबिक, यूनुस ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने पुलिस और कानून लागू करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे एक विशेष कमांड सेंटर स्थापित करें, जिससे देशभर में सुरक्षा हालात पर कड़ी नजर रखी जा सके।

मुख्य सलाहकार ने सुरक्षा एजेंसियों से कहा, "हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, जहां पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच सही तालमेल हो। हमें आधुनिक संचार साधनों का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि किसी भी हमले या हिंसा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।"

मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ीं

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं। मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, घरों को जलाया जा रहा है, और लोग डर के साए में जी रहे हैं। इसी हालात को देखते हुए यूनुस सरकार पर दबाव बढ़ता गया और अब आखिरकार उन्होंने कदम उठाने की बात कही है। बैठक में गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी, मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी, गृह सचिव नसीमुल गनी समेत बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, रैपिड एक्शन बटालियन, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस, तटरक्षक बल और विशेष शाखा के बड़े अधिकारी मौजूद थे।

इनपुट: भाषा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें