Hindi Newsविदेश न्यूज़Why Ukraine in tension Volodymyr Zelensky ready to swap land with Russia Moscow heartens Trump with prisoner release

तुम मुझे खुश करो, मैं तुम्हें करूं; रूस-US में पकी नई खिचड़ी: मजबूर यूक्रेन को लेना पड़ा बड़ा यू-टर्न

यूक्रेन रूस-अमेरिका के बीच बढ़ती नजदीकियों से चिंतित हो उठा है। अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि वह कुर्स्क समेत रूस के साथ कब्जे वाली जमीन की अदला-बदली करने को तैयार है

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनWed, 12 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
तुम मुझे खुश करो, मैं तुम्हें करूं; रूस-US में पकी नई खिचड़ी: मजबूर यूक्रेन को लेना पड़ा बड़ा यू-टर्न

दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात के मजबूत संकेत दिए थे कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अहम कदम उठा सकते हैं। उन्होंने दुनियाभर में शांति दूत के रूप में खुद को स्थापित करने की इच्छा भी जताई थी। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रंप रूस और यूक्रेन को युद्ध रोकने के लिए राजी करा सकते हैं। हाल ही में ट्रंप ने अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को पहली यात्रा पर मॉस्को भेजा था। उनकी इस यात्रा के बाद रूस ने अमेरिका के साथ रिश्तों में गर्मजोशी दिखाते हुए ड्रग तस्कारी के आरोप में 2021 से कैद अमेरिकी नागरिक मार्क फोगेल को रिहा कर दिया।

फोगेल रिहा होकर मंगलवार की रात ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे थे। इस रिहाई से ट्रंप काफी खुश दिखे। एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप ने फोगेल की 95 वर्षीय मां से वादा किया था कि वह उनके बेटे को आजाद कराकर रहेंगे। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि रूस ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक और अमेरिकी नागरिक को रूस बुधवार को छोड़ने वाला है। हालांकि, उन्होंने इसका विवरण नहीं दिया। ट्रंप ने कहा, "मैं आशा करता हूं कि यह एक ऐसे रिश्ते की शुरुआत है, जहां हम युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।"

इस मामले में रूस की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है लेकिन व्हाइट हाउस ने इसे एक तरह का एक्सचेंज डील करार दिया है। बता दें कि रूस के सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में फोगेल की 14 साल की सजा के खिलाफ की गई अपील पर विचार करने से इनकार कर दिया था लेकिन अब उसे इस डील के तहत रिहा कर दिया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि इस सप्ताह के शुरुआत में ट्रंप ने इस बात की संभावना जताई थी कि यूक्रेन किसी भी दिन रूस का हो सकता है, जिसका मॉस्को ने तुरंत स्वागत किया था।

ये भी पढ़ें:पुतिन और ट्रंप में सीक्रेट डील? यूक्रेन पर रूस के दावे से पूरे यूरोप में हड़कंप
ये भी पढ़ें:यूक्रेन में लगातार जीत रहे पुतिन, तीन दिन में दो शहरों पर लहराया रूसी झंडा
ये भी पढ़ें:जल्द खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? ट्रंप की पुतिन से बात; किस बात पर जताई चिंता
ये भी पढ़ें:शांति दूत बनना चाहता हूं, लेकिन पुतिन… यूक्रेन जंग पर ट्रंप ने क्यों मारी पलटी

उधर, यूक्रेन रूस-अमेरिका के बीच बढ़ती नजदीकियों से चिंतित हो उठा है। अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने यू टर्न लेते हुए कहा है कि वह कुर्स्क समेत रूस के साथ कब्जे वाली जमीन की अदला-बदली करने को तैयार है। जेलेंस्की ने फरवरी 2022 में रूसी आक्रमण के बाद किसी भी क्षेत्र को रूस को सौंपने से इनकार कर दिया था लेकिन मंगलवार को 'द गार्जियन' में प्रकाशित एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि कीव अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेन्स के साथ म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शुक्रवार को होने वाली बैठक से पहले गंभीर बातचीत के लिए तैयार हैं। वेन्स यूक्रेन को दिए जा रहे भारी सैन्य समर्थन के विरोधी रहे हैं।

जेलेंस्की ने 'द गार्जियन' से कहा कि हम एक क्षेत्र के बदले दूसरा क्षेत्र देने को तैयार हैं। उन्होंने कुर्स्क क्षेत्र का नाम लेते हुए कहा कि वह इसकी अदला-बदली करने को तैयार हैं। पिछले साल यूक्रेन ने आक्रामक रणनीति के तहत इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। जेलेंस्की ने इस बात को भी स्वीकार किया कि यूक्रेन को केवल यूरोपीय साझेदारों से सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल सकती, इसलिए वह सुरक्षा गारंटी के लिए अमेरिकी शर्तों को मानने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें