Hindi Newsविदेश न्यूज़US President Donald Trump and Ukraine President Volodymyr Zelenskiy met in Rome

वाइट हाउस में हुई तीखी नोंकझोंक के बाद पहली बार मिले ट्रंप-जेलेंस्की, कैसी रही यह मुलाकात?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बीते महीने हुई तीखी बहस ने बाद हाल ही में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। दोनों नेता रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

Jagriti Kumari रॉयटर्स, वेटिकन सिटीSat, 26 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
वाइट हाउस में हुई तीखी नोंकझोंक के बाद पहली बार मिले ट्रंप-जेलेंस्की, कैसी रही यह मुलाकात?

शुक्रवार को ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच आधिकारिक मुलाकात हुई है। वाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया है कि रोम में अमेरिकी राष्ट्रपति और जेलेंस्की की मुलाकात बहुत ही उत्पादक रही। वहीं जेलेंस्की के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया है कि सेंट पीटर बेसिलिका में लगभग 15 मिनट तक चली मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक और बैठक करने पर सहमति जताई है और इसके लिए तैयारियां चल रही है। गौरतलब है कि फरवरी में वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई तीखी नोकझोंक के बाद यह ट्रंप और जेलेंस्की की पहली मुलाकात थी।

बैठक की जानकारी देते हुए हाउस के एक अधिकारी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज निजी तौर पर मुलाकात की है और बहुत ही उपयोगी चर्चा की। बैठक के बारे में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।" जेलेंस्की के कार्यालय ने रोम बैठक की तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीर में दोनों नेता हॉल में एक-दूसरे के सामने सामने बैठे दिखे। तस्वीर में उनके आस-पास दूसरा कोई अधिकारी दिखाई नहीं दिया। इस बीच एक अन्य तस्वीर में जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक दूसरे के साथ खड़े नजर आए। इस दौरान मैक्रों ने अपना हाथ जेलेंस्की के कंधे पर रखा हुआ था।

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई थी बहस

गौरतलब कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्यक्तिगत संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई बैठक में ट्रंप की यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ तीखी बहस हुई थी जिसके बाद जेलेंस्की कथित तौर पर बिना खाना खाए वाइट हाउस से निकल आए थे। इस सप्ताह ट्रंप ने जेलेंस्की के एक बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें लाखों मौतों का जिम्मेदार बता दिया। ट्रंप ने कहा है कि जेलेंस्की की इस जंग को लंबा खींचने का काम कर रहे हैं। हालांकि फरवरी में हुई बैठक के बाद से यूक्रेन ने संबंधों को सुधारने की कोशिश की है, लेकिन यूक्रेन ने अमेरिका पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि ट्रंप रूस के झूठ के जाल में फंस गए हैं।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन जंग को लेकर पुतिन का बड़ा ऐलान, ईस्टर के मौके पर युद्धविराम की घोषणा
ये भी पढ़ें:व्लादिमीर, बंद करो! यूक्रेन पर हुए हमले के बाद टूटा ट्रंप के सब्र का बांध
ये भी पढ़ें:'क्रीमिया रूस के साथ रहेगा', यूक्रेन के नाटो में शामिल होने पर क्या बोले ट्रंप

ट्रंप ने जताई है उम्मीद

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन जंग में समझौता कराने को लेकर लगातार कोशिशें कर रहे हैं। अमेरिका रूस और यूक्रेन दोनों पर युद्ध विराम पर सहमत होने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि उनके राजदूत और रूस के अधिकारियों के बीच अच्छी बातचीत हुई है। उन्होंने जल्द ही समझौता होने की उम्मीद जताई है। बीते दिनों ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि अगर दोनों पक्षों के बीच जल्द ही कोई सहमति नहीं बनी तो वह इन कोशिशों से पीछे हट जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें