Hindi Newsविदेश न्यूज़russia biggest air strike in ukraine on eve Of War 3rd Anniversary Launches Record 267 Drones in 13 cities

रूस के 'एरियल टेरर' से यूक्रेन हिला, 13 शहरों पर एक साथ दागे 267 ड्रोन और 3 मिसाइलें- VIDEO

  • Russia Record Attack in Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। उसने एक साथ 267 ड्रोन और 3 मिसाइलों को 13 शहरों पर दागा। यह हमला युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से एक दिन पहले हुआ है। हमले का मंजर देखिए।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
रूस के 'एरियल टेरर' से यूक्रेन हिला, 13 शहरों पर एक साथ दागे 267 ड्रोन और 3 मिसाइलें- VIDEO

Russia Record Attack in Ukraine: 24 फरवरी को रूस और यूक्रेन के बीच जंग को तीन साल पूरे हो जाएंगे। इससे पहले युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पहली रात रूस ने यूक्रेनी धरती पर हमलों का नया रिकॉर्ड बना लिया। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने एक ही हमले में 267 ड्रोन एक साथ लॉन्च किए। रूस के ये हवाई हमले यूक्रेन के कम से कम 13 शहरों में गिरे, इनमें खार्कीव, पोल्टावा, सुमी, कीव, चेर्निहिव, मिकोलेव और ओडेसा शामिल हैं। ये हमले तब हुए हैं, जब सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन में शांति को लेकर वार्ता चल रही है। हालांकि हैरानी वाली बात यह है कि इस वार्ता से यूक्रेन को दूर रखा गया।

यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इगनात ने कहा कि रूस ने एक ही हमले में रिकॉर्ड संख्या में 267 ड्रोन लॉन्च किए। इनमें से करीब 138 ड्रोन इंटरसेप्ट किए गए, जबकि 119 ड्रोन जैम किए गए और कोई नुकसान नहीं हुआ। रूस ने इस हमले में तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी थीं, इसके कारण यूक्रेन के पांच शहरों में नुकसान की खबरें आई हैं।

यूक्रेन के अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि बाकी 10 ड्रोन का क्या हुआ, लेकिन एक अलग सैन्य बयान में कहा गया कि कई क्षेत्रों, जिनमें कीव भी शामिल है, पर हमले किए गए।

यूक्रेनी एयर डिफेंस ने रूसी मिसाइलों को गिराया

यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने रूसी हमले का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने कई ड्रोन को नष्ट कर दिया। रूस द्वारा ड्रोन हमलों की यह एक और बड़ी कड़ी है, जो महीनों से यूक्रेन पर लगातार हो रही है, और इसका उद्देश्य यूक्रेन की एयर डिफेंस क्षमताओं को थकाना है। शनिवार रात को एक और रूस के मिसाइल हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पाँच लोग घायल हो गए, यह हमला यूक्रेन के केंद्रीय शहर क्रिवी रिह में हुआ।

रूस की "एरियल टेरर" की निंदा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस ने रात भर में 200 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए, जो अब तक का सबसे बड़ा हमला था। उन्होंने रूस के "एरियल टेरर" की निंदा की और यूक्रेन के सहयोगियों से एकजुटता का आह्वान किया। ज़ेलेन्सकी ने X पर लिखा, “हमारे लोग हर दिन हवाई आतंक के खिलाफ खड़े हैं।” उन्होंने कहा, “युद्ध के तीसरे वर्षगांठ से पहले, रूस ने 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए - यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है।”

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह में रूस ने 1,150 ड्रोन, 1,400 से अधिक एरियल बम, और 35 मिसाइलें यूक्रेन पर दागी थीं।

ये भी पढ़ें:खून से सनी जमीं, वीरान बस्तियां: रूस-यूक्रेन जंग की 10 दिल दहलाने वाली तस्वीरें
ये भी पढ़ें:यूक्रेन का सपना देख रहे पुतिन, अपना इलाका बचाने में फंसे; रूसी जनरल ने खोली पोल

अमेरिका और रूस के बीच बढ़ती घेराबंदी

इस बीच, अमेरिका और रूस के बीच संबंधों में गर्मी बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पश्चिमी नीति से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने पर चर्चा की। रूस ने इस संवाद को सकारात्मक बताते हुए इसे क्रेमलिन के तीन साल के अलगाव के बाद एक नई शुरुआत कहा।

ट्रंप ने इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी पर हमला करते हुए यह झूठा दावा किया कि कीव ने युद्ध शुरू किया और ज़ेलेन्सकी अपने देश में बेहद अव्यवस्थित हैं। इस बयान से कीव और यूरोप में चिंता फैल गई है, खासकर उस मीटिंग के बाद जो रियाद में आयोजित हुई थी, जिसमें यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें