Hindi Newsविदेश न्यूज़Rebuilding Gaza could take 10 15 years says Trump middle east envoy

कुछ भी नहीं बचा, गाजा को दोबारा बनाने में लग जाएंगे दशक; ट्रंप के दूत ने बताई आंखों देखी

  • डोनाल्ड ट्रंप के मिडिल ईस्ट के दूत ने हाल ही में गाजा की दयनीय स्थिति को लेकर खुलासे किए हैं। स्टीव विटकॉफ ने बताया है कि गाजा के पुनर्निर्माण में दस से पंद्रह साल लग सकते हैं।

Jagriti Kumari रॉयटर्सFri, 31 Jan 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
कुछ भी नहीं बचा, गाजा को दोबारा बनाने में लग जाएंगे दशक; ट्रंप के दूत ने बताई आंखों देखी

गाजा में एक साल से भी ज्यादा समय तक चली जंग अब थम चुकी है। इस जंग में ना सिर्फ गाजा की बड़ी आबादी मिट गई बल्कि शहर के शहर तबाह हो गए। गाजा के अधिकारियों के मुताबिक इस जंग में 45 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं यहां की 90 प्रतिशत आबादी को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा। युद्धविराम की घोषणा के बाद लोग वापस गाजा के उत्तरी इलाकों में लौटने लगे हैं लेकिन वहां उन्हें मलबे के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में ट्रंप के राजदूत ने गाजा की दयनीय स्थिति को लेकर चिंता जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मिडिल ईस्ट के दूत स्टीव विटकॉफ ने बीते दिनों गाजा का दौरा किया। दौरे के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि गाजा में लगभग सब कुछ खत्म हो चुका है और युद्ध से तबाह हुए इस इलाके के पुनर्निर्माण में 10 से 15 साल लग सकते हैं।

विटकॉफ ने गाजा का दौरा करने के बाद बताया, "लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं। वहां न तो पानी है और न ही बिजली। वहां जो हुआ है वह कि आश्चर्यजनक है।" गौरतलब है कि विटकॉफ कतर और दूसरे अरब देशों के साथ व्यापारिक संबंध रखते हैं। वह इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम समझौते की देखरेख करने के लिए गाजा पहुंचे थे। उनका यह बयान इसीलिए भी अहम है क्योंकि ट्रंप ने हाल ही में यह कहा था कि गाजा के देशों को अरब देशों में पनाह ले लेनी चाहिए। हालांकि फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने का कोई भी सुझाव सुझाव मंजूर नहीं है।

ये भी पढ़ें:'गाजा से फिलिस्तीनियों को हटाना' मुमकिन है? ट्रंप पर क्यों भड़के मुस्लिम राष्ट्र
ये भी पढ़ें:यहूदियों के हमले में तबाह गाजा में बनेंगी 100 मस्जिदें, इस्लामिक देश का तोहफा
ये भी पढ़ें:नरक बन चुका गाजा, फिलिस्तीनियों को कहीं और बसाओ; ट्रंप के बयान से उबाल

‘चलना भी सुरक्षित नहीं’

विटकॉफ ने एक्सियोस वेबसाइट को बताया, "हम पांच सालों में गाजा के पुनर्निर्माण के लिए एक ठोस योजना बना सकते हैं। लेकिन यह असंभव है। इसमें 10 से 15 साल लग सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वहां कुछ भी नहीं बचा है। वहां चलना भी सुरक्षित नहीं है। यह बहुत खतरनाक है। मैं वहां जाकर निरीक्षण किए बिना यह नहीं जान पाता।"

10,000 शव दफन

इससे पहले इस महीने जारी किए गए संयुक्त राष्ट्र के आकलन के मुताबिक यहां युद्ध के 50 मिलियन टन से अधिक मलबे को साफ करने में 21 साल लग सकते हैं और इसकी लागत 1.2 बिलियन डॉलर तक हो सकती है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक मलबे में संभवतः मानव अवशेष भी हो सकते हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का अनुमान है कि मलबे के नीचे 10,000 शव दफन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें