Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan outraged over 13 year old domestic help death in Rawalpindi over stealing chocolate

पाकिस्तान में चॉकलेट चुराने के शक में 13 साल की बच्ची का कर दिया कत्ल, देशभर में उबाल

  • पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक 13 साल की बच्ची की हत्या को लेकर आक्रोश का माहौल है। खबरों के मुताबिक घरेलू कामों में मदद करने वाली उस बच्ची पर चॉकलेट चुराने का आरोप था जिसके बाद उसका कत्ल कर दिया गया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में चॉकलेट चुराने के शक में 13 साल की बच्ची का कर दिया कत्ल, देशभर में उबाल

पाकिस्तान के रावलपिंडी से एक भयावह घटना सामने आई है जिसके बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। यहां चॉकलेट चुराने के शक में एक 13 साल की बच्ची की उसके ही मालिकों ने हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक लड़की को गंभीर चोटें आई थीं जिसके बाद पिछले बुधवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला कि मौत से पहले उसे बुरी तरह टॉर्चर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने राशिद शफीक और उसकी पत्नी सना के साथ-साथ परिवार के लिए काम करने वाले एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बच्ची राशिद के घर पर हाउस हेल्प का काम करती थी। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद राशिद के परिवार ने अस्पताल में बताया कि बच्ची पिता की मौत हो गई है और उसकी मां मौजूद नहीं है।

वहीं इकरा के पिता सना उल्लाह ने बीबीसी को बताया, "उसके जाने से मैं अंदर से पूरी तरह टूट गया हूं।" सना उल्लाह ने बताया कि पिछले बुधवार को उन्हें पुलिस का फोन आया था। जब वे अस्पताल पहुंचे तो वह बेहोश थी। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। इकरा के पिता ने बताया इकरा ने आठ साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था और आर्थिक तंगी की वजह से उसके पास उसे काम पर भेजने के अलावा कोई चारा नहीं था। पिता के मुताबिक कई जगह काम करने के बाद उसे दो साल पहले इस जोड़े ने काम पर रखा था, जहां उसे एक महीने के लगभग 28 डॉलर मिलते थे।

पुलिस ने बताया कि इकरा पर उसके मालिकों ने चॉकलेट चुराने का आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक मारने से पहले उसे बुरी तरह से पीटा गया था। पुलिस ने बताया कि उसके हाथ और पैर में कई फ्रैक्चर थे। साथ ही सिर पर गंभीर चोट भी थी। पुलिस ने कहा है कि वे अंतिम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को घरेलू कामों के लिए काम पर रखने पर प्रतिबंध है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से निकलने जा रहा एक और 'बांग्लादेश', पाक संसद में ऐसी चर्चा क्यों
ये भी पढ़ें:गलत कामों में लगे थे पाकिस्तानी, मुस्लिम देशों ने भी निकाल फेंका
ये भी पढ़ें:हमें चुपचाप नहीं बैठना चाहिए, मोदी-ट्रंप की मुलाकात से तिलमिला गया PAK मीडिया

वहीं इस घटना के बाद पाकिस्तान के लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक्टिविस्ट शहर बानो ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरा दिल खून के आंसू रोता है। कितने लोग? कुछ हजार की मामूली नौकरी के लिए हर दिन अपने घरों में हिंसा का शिकार होते हैं? गरीब लोग कब तक अपनी बेटियों को इस तरह कब्र में दफनाते रहेंगे?" वहीं सोशल हैशटैग #JusticeforIqra भी ट्रेंड कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें