Hindi Newsविदेश न्यूज़now donald trump threats ban on europe after canada and china

कनाडा, चीन के बाद इस देश को डोनाल्ड ट्रंप का झटका, बोले- अब यूरोप की बारी

  • ट्रंप ने कहा कि हम यूरोपियन यूनियन पर भी टैरिफ लगाएंगे क्योंकि उन्हें लंबे समय से हमारा फायदा उठाया है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मैं तारीख नहीं बता रहा हूं, लेकिन ऐसा जल्दी ही होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका कुल 27 देशों के साथ व्यापारिक घाटे में है। ट्रंप ने कहा कि ऐसा असंतुलन तो नहीं चल सकता

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनMon, 3 Feb 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
कनाडा, चीन के बाद इस देश को डोनाल्ड ट्रंप का झटका, बोले- अब यूरोप की बारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मेक्सिको, कनाडा जैसे देशों से होने वाले आयात पर 25 पर्सेंट का टैरिफ लगा दिया है। इसके अलावा चीन पर भी अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाया है। वह यहीं रुकने वाले नहीं हैं। उनका कहना है कि अब वह यूरोपियन यूनियन पर भी जल्दी ही टैरिफ लगाने वाले हैं। साउथ अफ्रीका के लिए फंड में भी उन्होंने कटौती कर दी है। उन्होंने रविवार को कहा कि हम यूरोपियन यूनियन पर भी टैरिफ लगाएंगे क्योंकि उन्हें लंबे समय से हमारा फायदा उठाया है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मैं तारीख नहीं बता रहा हूं, लेकिन ऐसा जल्दी ही होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका कुल 27 देशों के साथ व्यापारिक घाटे में है। ट्रंप ने कहा कि ऐसा असंतुलन तो नहीं चल सकता।

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूरोप ने हमारा बहुत फायदा उठाया है। वह हमारे साथ कारोबार करके आगे बढ़ रहा है, लेकिन हमें कोई लाभ नहीं मिला। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के इस फैसले से महंगाई में इजाफा हो जाएगा और अमेरिका की ग्रोथ पर भी इसका असर होगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने तो यूरोपीय देशों को सैन्य मदद के मामले में भी सुनाया है। उनका कहना है कि यूरोप के देशों की सुरक्षा कब तक अमेरिका के ही भरोसे रहेगी, उन्हें भी अपनी सुरक्षा के लिए हथियार खरीद करनी चाहिए। उन्हें अपना डिफेंस बजट बढ़ाना चाहिए। वहीं यूरोपियन यूनियन का कहना है कि यदि हमारे ऊपर पाबंदियां लगीं तो फिर हम भी उसके अनुसार फैसले लेंगे।

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ से धड़ाम हुआ बाजार, 5 मिनट में ही 5 लाख करोड़ रुपये का लगा झटका
ये भी पढ़ें:'पनामा नहर पर चीन का कब्जा हटाओ, नहीं तो...', ट्रंप सरकार की खुली धमकी
ये भी पढ़ें:'कुछ बहुत पावरफुल होने वाला है', डोनाल्ड ट्रंप के बयान से क्यों उड़ी चीन की नींद

एलन मस्क ने पहले ही पहुंचा दिया ट्रंप वाला मेसेज

एलन मस्क ने भी पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप के ही एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि अमेरिका की तरह ही यूरोप को भी एक अभियान चलाना चाहिए- मेक यूरोप ग्रेट अगेन। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ अफ्रीका को मिलने वाली फंडिंग पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि इस देश में एक खास वर्ग के साथ गलत व्यवहार होता है। उन्होंने कहा कि जब तक उसके खिलाफ जांच हो रही है, तब तक के लिए फंडिंग पर रोक लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि टैरिफ लगाने से भले ही अमेरिकियों को कुछ देर के लिए दर्द हो, लेकिन यह अमेरिका के हित में होगा। लेकिन हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे और उसके लिए कुछ कीमत भी चुकानी हुई तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जो भी अमेरिका से प्यार करता है, वह हमारे इन फैसलों के साथ रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें