Israel war on gaza UN says over 50 Gaza aid workers faced abuse in Israeli detention कुत्तों से करवाए हमले, जंग में मानव ढाल बनाया; गाजा में राहत पहुंचाने वालों के साथ इजरायल की बर्बरता, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel war on gaza UN says over 50 Gaza aid workers faced abuse in Israeli detention

कुत्तों से करवाए हमले, जंग में मानव ढाल बनाया; गाजा में राहत पहुंचाने वालों के साथ इजरायल की बर्बरता

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा में 50 से अधिक सहायता कर्मियों के साथ इजरायली सेना ने बर्बरता की है। इजरायल पर उन्हें जंग के दौरान मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के भी आरोप हैं।

Jagriti Kumari एएफपीTue, 29 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों से करवाए हमले, जंग में मानव ढाल बनाया; गाजा में राहत पहुंचाने वालों के साथ इजरायल की बर्बरता

इजरायल और हमास के बीच बीते डेढ़ सालों से जारी जंग के बीच गाजा की स्थिति दयनीय होती जा रही है। गाजा में सहायता पहुंचाने वाले समूहों के मुताबिक गाजा के कई शहरों में दवाईयां और खाने-पीने की चीजें खत्म हो चुकी हैं और एजेंसी द्वारा चलाईं जा रहीं सामुदायिक रसोई घरें जल्द ही बंद हो जाएगी। इससे गाजा की बड़ी आबादी भुखमरी के कगार पर है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इजरायल गाजा में सहायता पहुंचाने वाले लोगों पर भी जुल्म ढा रहा है।

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी, UNRWA ने मंगलवार को कहा है कि इजरायल ने गाजा में उसके 50 से अधिक कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। UNRWA के मुताबिक इजरायली सेना में हिरासत में रखे गए इन लोगों को मानव ढाल के रूप में भी इस्तेमाल किया गया। मंगलवार को UNRWA के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अक्टूबर 2023 में जंग की शुरुआत के बाद से UNRWA के 50 से अधिक कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इनमें शिक्षक, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।”

कुत्तों से करवाए हमले

लाजारिनी ने एक कर्मचारी का हवाला देते हुए बताया कि इस दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को सोने की इजाजत नहीं दी जाती थी। वहीं अपमानित किया जाता था यहां तक कि उनके परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचाने की धमकियां भी मिलीं। हिरासत से छूटे कुछ लोगों ने बताया कि उनपर कुत्तों से हमले करवाए गए। लाजारिनी ने बताया, "कई लोगों से जबरन कबूलनामा करवाए गए। यह दर्दनाक और बेहद अपमानजनक है।"

एमनेस्टी इंटरनेशनल के आरोपों को किया खारिज

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के इन आरोपों पर इजरायल ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि इजरायल UNRWA पर प्रतिबंध लगा चुका है। वहीं इजरायल ने मंगलवार को मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल के आरोपों को खारिजकर दिया है। एमनेस्टी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि इजरायल गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार कर रहा है। हालांकि इजरायल इन दावों को झूठ करार दिया है।

ये भी पढ़ें:गाजा में भुखमरी के बीच युद्धविराम को तैयार हमास, सभी बंधकों को छोड़ने को भी राजी
ये भी पढ़ें:सुबह-सुबह गाजा की धरती खून से लाल, इजरायली हमले में एक ही घर के 11 लोग जिंदा जले
ये भी पढ़ें:गाजा टेकओवर से लेकर टैरिफ तक, ट्रंप के पहले 100 दिनों में 10 सबसे विवादित फैसले

खुद का बचाव कर रहा है इजरायल

इजरायल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओरेन मार्मोरस्टीन ने एक बयान में कहा, “कट्टरपंथी इजरायल विरोधी संगठन एमनेस्टी ने एक बार फिर इजरायल के खिलाफ निराधार झूठ प्रकाशित करने का विकल्प चुना है।” उन्होंने कहा है कि इजरायल खुद का बचाव करने के लिए हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है और सेना आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।