Hindi Newsविदेश न्यूज़Election battle continues in Canada leaders are visiting temples to seek Hindu votes

कनाडा में चुनावी रण जारी, हिंदू वोटों के लिए मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे नेता

  • Canada: कनाडा में चुनावी प्रचार-प्रसार अपने अंतिम दौर में हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता भारतीय-कनाडाई समुदाय को अपने तरफ खींचने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम कार्नी और पियरे दोनों ही भारतीय मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों पर पहुंच रहे हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
कनाडा में चुनावी रण जारी, हिंदू वोटों के लिए मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे नेता

कनाडा में आम चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अपने-अपने अभियानों का नेतृत्व कर रहे नेता अब कनाडा में मजबूत मानी जाने वाली भारतीय-कनाडाई लॉबी को साधने में जुटे हुए हैं। इसी बात को लेकर कनाडा के कंजर्वेटिव पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पियरे पोलीवियरे ने भारतीय मूल के लोगों से संपर्क किया है। इन महत्वपूर्ण वोटों को साधने के लिए पियरे ने टोरंटो के एक प्रमुख हिंदू मंदिर का दौरा किया और वहां पर पूजा की। इसके बाद वह ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालसा दिवस परेड में भी शामिल हुए।

स्वामीनारायण मंदिर में पूजा करने पहुंचे पियरे ने अपने इस दौरे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा कि विश्वास, समुदाय और निस्वार्थ दान के माध्यम से कनाडा के लिए आपकी प्रेरक सेवा के लिए स्वामीनारायण मंदिर और हिंदू समुदाय को धन्यवाद।"

मंदिर की तरफ से भी फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा गया कि पोलीवियरे ने समुदाय की सेवा और विश्वास की जीवंत भावना का अनुभव किया। उन्होंने समुदाय के सदस्यों के साथ प्रार्थना में भाग लिया और कनाडा और उसके बाहर शांति और समृद्धि की उम्मीदें साझा कीं।

ये भी पढ़ें:आतंकियों- ड्रग्स तस्करों के बड़े सिंडिकेट का खुलासा; पाक-अफगानिस्तान तक कनेक्शन
ये भी पढ़ें:अब कनाडा जाना आसान नहीं, पीएम पद के दोनों उम्मीदवार प्रवासियों को रोकने पर एकमत
ये भी पढ़ें:कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, बस अड्डे पर खड़ी थी हरसिमरत

मंदिर यात्रा के बाद पोलीवरे ने खालसा दिवस परेड में भी हिस्सा लिया.. इस समारोह में करीब 5 लाख लोग शामिल हुए थे। हालांकि इस परेड में खालिस्तान समर्थक लोग भी मौजूद थे, जो कि तथाकथित खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह का आयोजन करते हैं। इस परेड में खालिस्तान समर्थक और कनाडाई राजनेता जगमीत सिंह भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री कार्नी कुछ दिनों पहले ही स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे थे। वह इस खालसा परेड में शामिल नहीं हुऐ।

पीएम पद के उम्मीदवार पोलिवियरे के मंदिर पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने उनसे पूछा कि आप कनाडा के लोपों पर खालिस्तानी उग्रवाद के प्रभाव को कैसे देखते हैं, और इस मुद्दे को हल करने के लिए आप किन उपायों का समर्थन करेंगें। हालांकि अभी तक इस पर पियरे का कोई बयान सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें