आतंकियों- ड्रग्स तस्करों के बड़े सिंडिकेट का खुलासा; पाक, कनाडा और अफगानिस्तान तक कनेक्शन
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का कनेक्शन आतंकी नेटवर्क से भी जुड़ा बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि गिरोह कनाडा में मौजूद आतंकवादी लखविंदर उर्फ लांडा सहित कई संदिग्धों के नेटवर्क से जुड़ा है। पुलिस ने एक महिला समेत गिरोह के दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरोह का संचालन अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत से कर रहे थे। कई राज्यों में छापेमारी के बाद पुलिस ने इस बड़े सिंडिकेट के 10 गुर्गों को दबोचा है।
कश्मीर, पंजाब से लेकर NCR तक नेटवर्क
इनका नेटवर्क जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मेवात और दिल्ली-एनसीआर तक फैला था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा- गिरोह के खिलाफ अभियान फरवरी में शुरू हुआ था। डिलीवरी जल विहार, लाजपत नगर में होनी थी। कश्मीर के एक शख्स के पास से एक किलो हेरोइन बदामद हुई। उसके पास से 165,000 रुपये नकद भी मिले। वह कई वर्षों से इस धंधे में था।
कश्मीर पत्थरबाजी में लगा पैसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल था। इस धंधे से उसने जो पैसा कमाया था, उसका इस्तेमाल भी पत्थरबाजी में किया जा रहा था। जम्मू-कश्मीर के महाराजगंज और सफाखल के पुलिस थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। आरोपी का नाम फहीम है।
लड़कों से कराते थे डिलिवरी
पुलिस की पूछताछ में फहीम ने खुलासा किया कि श्रीनगर की साजिया जो दिल्ली में रहती है, 2005 से ही ड्रग तस्करी के इस गिरोह में शामिल है। आरोपियों ने चार लड़कों को ड्रग सप्लाई करने की ट्रेनिंग दी। हर डिलीवरी के लिए इन लड़कों को 50 हजार रुपये और एक नया फोन दिया जाता था।
लुधियाना से पलविंदर को दबोचा
साजिया का नौकर जावेद खुदरा कारोबार संभाल रहा था। जब जावेद के फोन की तलाशी ली गई तो उसमें लाइव ड्रग की मांग की डिटेल सामने आई। इसके बाद जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह से जुड़े लुधियाना के पलविंदर सिंह नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। लुधियाना में पलविंदर सिंह के खिलाफ ड्रग्स और चोरी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आती थी ड्रग्स
पलविंदर उर्फ हैरी लगातार पाकिस्तान, यूके, अफगानिस्तान में ड्रग तस्करों के संपर्क में था।उसके फोन में ड्रग्स से जुड़े कई वीडियो पाए गए। केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से दिल्ली पुलिस को पता चला कि गिरोह के गुर्गों को पाकिस्तान से ड्रोन से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी। सलविंदर सिंह और गोरा नाम का शख्स स्थानीय स्तर पर ड्रग्स की सप्लाई करते थे। क्राइम ब्रांच ने बताया कि अमृतसर का सोनू, सलविंदर उर्फ गोरा और रवि कनाडा में मौजूद कुख्यात नार्को-आतंकी और भगोड़े लखविंदर उर्फ लांडा से जुड़े थे।
गृह मंत्री शाह के निर्देश पर तह तक जांच
इस ऑपरेशन में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में विभिन्न स्थानों से 2 किलो हेरोइन जब्त की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार ऊपर से नीचे तक जांच की गई। करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया गया है। इस मामले का विवरण एनआईए और एनसीबी के साथ साझा किया गया है। एनआईए और एनसीबी ने दिल्ली पुलिस से और जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की जांच में कुछ विदेशी डीलरों के नाम सामने आए हैं।