Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump wants to meet kim jong un says he is smart

समझदार और स्मार्ट हैं किम जोंग उन; डोनाल्ड ट्रंप ने जताई तानाशाह से मुलाकात की इच्छा

  • क्या आप किम जोंग उन से बात करेंगे? इस सवाल के जवाब में ट्रंप में कहा कि जरूर ऐसा होगा। वह मुझे पसंद करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी किम जोंग उन से मुलाकात की थी। उनका कहना है कि किम जोंग उन एक समझदार और स्मार्ट व्यक्ति हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 24 Jan 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
समझदार और स्मार्ट हैं किम जोंग उन; डोनाल्ड ट्रंप ने जताई तानाशाह से मुलाकात की इच्छा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालने के बाद से ऐक्शन में हैं। वह कभी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जंग रोकने की सलाह देते हैं तो कभी ईरान को हमले से बचने के लिए परमाणु केस में समझौते की चेतावनी दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा कि मैं किम जोंग उन से मुलाकात करूंगा। क्या वह किम जोंग उन से बात करेंगे? इस सवाल के जवाब में ट्रंप में कहा कि जरूर ऐसा होगा। वह मुझे पसंद करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी किम जोंग उन से मुलाकात की थी। इसके अलावा ट्रंप पहले किम जोंग उन से अपने रिश्तों को अच्छा बताते रहे हैं। उनका कहना है कि किम जोंग उन एक समझदार और स्मार्ट व्यक्ति हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन से पहले कार्य़काल के दौरान 2018 से 2019 के बीच तीन बार मुलाकात की थी। यही नहीं 1953 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था, जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया पहुंचा था। वह 2019 में गए थे और किम जोंग उन से लंबी वार्ता की थी। दुनिया से ही अलग-थलग रहने वाली उत्तर कोरिया सरकार के साथ बातचीत की यह बड़ी पहल डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। तानाशाही शासक किम जोंग उन को अजब-गजब फैसलों के लिए जाना जाता है। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से ही उनकी टीम कई बार कह चुकी है कि एक बार फिर से किम जोंग उन से बातचीत के रास्ते तलाशे जाएंगे। ट्रंप प्रशासन का कहना कि किम जोंग उन से सीधी बात होगी।

ये भी पढ़ें:व्लादिमीर पुतिन से जल्दी मिलना है, मारे जा रहे हैं मासूम लोग; ट्रंप की फिर नसीहत
ये भी पढ़ें:ट्रंप के डर से छोटी-मोटी नौकरियां गंवा रहे भारतीय, उधार लेकर काटने पड़ रहे दिन
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप की ओपेक और सऊदी अरब से बड़ी अपील, तेल का रेट 1% लुढ़का

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के लिए किम जोंग उन से रिश्ते गांठना इतना आसान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि साउथ कोरिया अमेरिका का करीबी सहयोगी है, लेकिन नॉर्थ कोरिया से उसके रिश्ते बेहद खराब हैं। ऐसे में उत्तर कोरिया से संबंध सुधारने की पहल की कीमत दक्षिण कोरिया से नाराजगी के तौर पर ट्रंप को चुकानी पड़ सकती है। यही नहीं उनकी अपनी कैबिनेट में ही कुछ लोग ऐसे हैं, जो नॉर्थ कोरिया से बातचीत के लिए तैयार नहीं दिखते। ट्रंप ने जिन मार्को रुबियो को विदेश मंत्री बनाया है, वह खुद किम जोंग उन को तानाशाह कहकर संबोधित करते रहे हैं। फिलहाल देखना होगा कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कोरिया से रिश्ते सुधारते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें