Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump says he want to occupies gaza us leaders calls it is insane

यह पागलपन है; डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर कब्जे की बात क्या कही, अमेरिका में मच गया हड़कंप

  • डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से मुलाकात के बाद गाजा पर अमेरिकी कब्जा की बात क्या कही, अमेरिका समेत दुनियाभर में हड़कंप मच गया। पहले अरब मुल्कों ने इसकी निंदा की, अब अमेरिकी नेताओं ने इसे पागलपन करार दिया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
यह पागलपन है; डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर कब्जे की बात क्या कही, अमेरिका में मच गया हड़कंप

डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर अमेरिकी कब्जे की बात छेड़कर दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया है। ट्रंप ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद कहा कि फिलिस्तीनियों को गाजा से पड़ोसी देशों में विस्थापित करने के बाद गाजा पर वो अमेरिकी कब्जा चाहते हैं। ट्रंप ने इसके पीछे क्षेत्र के विकास की दुहाई दी। ट्रंप के इस बयान ने तूफान ला दिया है। अरब मुल्कों ने इस बयान की निंदा की है तो अमेरिका में भी राजनेता नाराज हैं। कई राजनेताओं ने ट्रंप के बयान को पागलपन करार दिया है। डेमोक्रेटिक सांसदों ने कहा कि यह बयान स्तब्ध कर देने वाला है।

ट्रंप के बयान संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत फ्रांसेस्का अल्बानीज़ ने कहा है कि उनकी योजना "गैरकानूनी, अनैतिक और पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना" है। उन्होंने कहा कि वह जबरन विस्थापन के "अंतर्राष्ट्रीय अपराध" को करने का सुझाव दे रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि फिलीस्तीनियों को गाजा से बाहर निकाले जाने के बाद अमेरिका गाजा पर अपना स्वामित्व स्थापित कर लेगा। फिलीस्तीनी अधिकार समर्थकों का कहना है कि यह जातीय सफाया होगा। हालांकि, रिपब्लिकन प्रतिनिधि सभा ने ट्रंप के बयान की प्रशंसा की है।

यह पागलपन है

ट्रंप के डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच राष्ट्रपति की टिप्पणी से घबराहट और आलोचना शुरू हो गई है। कुछ ने उन पर सम्पूर्ण मध्य पूर्व की स्थिरता को खतरा पहुंचाने का आरोप लगाया है। डेमोक्रेट रिचर्ड ब्लूमेंथल ने इस प्रस्ताव को "पागलपन" कहा और इस बात पर बल दिया कि इसका इजरायल और अरब राज्यों के बीच राजनयिक संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "सभी पक्षों के लिए यह बहुत विनाशकारी है।

इंडियाना के कांग्रेस सदस्य माइक क्विगली ने कहा कि वह ट्रंप के प्रस्ताव से "स्तब्ध" हैं। ट्रंप का बयान गाजा में "रियल एस्टेट विकास" की संभावना से प्रेरित हैं। क्विगली ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इसमें कोई संदेह नहीं है: यह जातीय सफाए का आह्वान है। न तो ट्रंप और न ही नेतन्याहू इजरायल और फिलिस्तीनियों के सर्वोत्तम हितों के बारे में सोचते हैं, जो गाजा में युद्ध का अंत है।”

ये भी पढ़ें:गाजा पर कब्जे करेगा अमेरिका; नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप का बड़ा ऐलान

कैलिफोर्निया के कांग्रेस सदस्य एरिक स्वैल्वेल्ल ने ट्रंप की टिप्पणियों पर हैरानी व्यक्त की और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो पहले गाजा में युद्ध समाप्ति की बात कर रहे थे। वह अचानक कब्जे की बात कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले हाल के सप्ताहों में कहा है कि वह पनामा नहर, ग्रीनलैंड और कनाडा को हासिल करना चाहते हैं। ट्रंप ने हमसे वादा किया था कि अब और अंतहीन युद्ध नहीं होंगे। मेरी गिनती के अनुसार हम ग्रीनलैंड, कनाडा, पनामा नहर और अब...गाजा पर कब्ज़ा कर रहे हैं?"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें