Hindi Newsविदेश न्यूज़America will occupy Gaza Strip Donald Trump makes big announcement after meeting Netanyahu

गाजा पट्टी पर कब्जे करेगा अमेरिका; नेतन्याहू से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

  • प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप के विचार को नई सोच करार देते हुए कहा कि वह पारंपरिक सोच को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस अधिकार से गाजा पर कब्जा करेंगे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
गाजा पट्टी पर कब्जे करेगा अमेरिका; नेतन्याहू से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका युद्ध से तबाह हुए फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा। अमेरिका तब तक वहां बना रहेगा जब तक फिलिस्तीनी अन्य जगहों पर पुनर्वासित नहीं हो जाते। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका गाजा का विकास करेगा और इसे अपने अधिकार में लेगा। ट्रंप ने यह बयान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दिया है।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप के इस विचार को इतिहास बदलने वाला बताते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति गाजा के लिए एक अलग भविष्य की कल्पना कर रहे हैं। यह घोषणा दुनिया भर में हलचल मचा सकती है और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक स्थितियों को प्रभावित कर सकती है।

इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच अक्टूबर 2023 से जारी संघर्ष के कारण गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। हाल ही में युद्धविराम हुआ है, लेकिन इजरायली बमबारी ने क्षेत्र के लगभग सभी ढांचे को नष्ट कर दिया है, जिससे लाखों लोग बेघर हो गए हैं।

ट्रंप ने कहा, "हम इसे अपने अधिकार में लेंगे और यहां पड़ी हुई खतरनाक विस्फोटक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हम नष्ट हुई इमारतों को समतल करेंगे और एक ऐसी आर्थिक विकास योजना तैयार करेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए असीमित नौकरियां और आवास उपलब्ध होंगे।"

जब ट्रंप से यह पूछा गया कि क्या वह क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सैनिकों की तैनाती करेंगे, तो उन्होंने कहा, "अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे। हम इस क्षेत्र को संभालेंगे। इसका विकास करेंगे। हजारों नौकरियां पैदा करेंगे और यह पूरी मध्य पूर्व के लिए गर्व की बात होगी।"

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह गाजा, इजरायल और सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे, लेकिन यात्रा की तारीखों का खुलासा नहीं किया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप के विचार को नई सोच करार देते हुए कहा कि वह पारंपरिक सोच को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस अधिकार से गाजा पर कब्जा करेंगे और इसे लंबे समय तक अपने नियंत्रण में रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें