Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump reiterates Hamas to release hostages says Do not know what will happen

'पता नहीं दोपहर 12 बजे क्या होगा', हमास को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयान से हलचल

  • राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह रिहा किए गए बंधकों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि गाजा में कैद होने के बाद वे कमजोर हो गए हैं। हमास ने बंधकों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
'पता नहीं दोपहर 12 बजे क्या होगा', हमास को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयान से हलचल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास की ओर से बंधकों की रिहाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि शनिवार दोपहर को क्या होगा। दरअसल, रिहाई के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में समय-सीमा तय की गई थी। इसी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक गाजा में बंधकों को रिहा नहीं करता है तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर हमास से बंधकों को रिहा करने की अपील की।

ये भी पढ़ें:10 हजार सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, ट्रंप और मस्क ने मिलकर छीन ली नौकरी
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने जो F-35 भारत को किया ऑफर, उस पर सवाल उठा चुके हैं एलन मस्क

राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह रिहा किए गए बंधकों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि गाजा में कैद होने के बाद वे कमजोर हो गए हैं। हमास ने बंधकों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। इस दौरान ट्रंप से बंधकों की रिहाई के लिए पहले से तय समयसीमा को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कल 12 बजे क्या होगा। यह मेरे ऊपर नहीं है। मैं बहुत कड़ा रुख अपनाने वाला हूं। इजरायल क्या करने वाला है, इसका जवाब मैं नहीं दे सकता हूं। मगर, मैंने रिहा हुए लोगों को बाहर आते देखा। उनकी पहले और बाद की तस्वीर भी देखी। एक आदमी जो मजबूत और स्वस्थ था, मगर क्या कहा जा सकता है। अब उसका वजन काफी कम हो गया है।'

‘जैसे वे होलोकॉस्ट से बाहर आए हों’

डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक रिहा हुए बंधकों को लेकर कहा, 'ऐसे लगता है कि वे अभी-अभी होलोकॉस्ट से बाहर आए हों। यह होलोकॉस्ट की तस्वीर जैसा दिखता है। मैंने उसे काफी देर तक देखा। उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया।' हमास ने कहा है कि वह योजना के अनुसार 3 और इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इससे गाजा पट्टी में संघर्ष-विराम को लेकर जारी विवाद के समाधान की उम्मीद बढ़ेगी। हमास ने और इजरायली बंधकों की रिहाई टालने की धमकी दी थी। इजरायल पर तंबुओं व शिविरों में रहने की अनुमति देने के दायित्वों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था। हमास ने इजरायल पर संघर्ष-विराम की अन्य शर्तों को तोड़ने का भी आरोप लगाया। इजरायल ने बंधकों को रिहा न किए जाने की स्थिति में गाजा पट्टी में हमले फिर से शुरू करने की धमकी दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें