Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Offers F 35 Fighter Jet to India Elon Musk Raises Question on it Says Just get Pilots Killed

ट्रंप ने जो F-35 भारत को किया ऑफर, उस पर सवाल उठा चुके हैं एलन मस्क; क्या कहा था?

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फाइटर जेट एफ-35 ऑफर किया है। हालांकि, इसी विमान पर उनके खास एलन मस्क सवाल खड़े कर चुके हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 14 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ने जो F-35 भारत को किया ऑफर, उस पर सवाल उठा चुके हैं एलन मस्क; क्या कहा था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फाइटर जेट एफ-35 ऑफर किया। एफ-35 एक अमेरिकी लड़ाकू विमान है जो अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है, लेकिन हाल के सालों में इसके साथ कई हादसों ने सवाल भी खड़े किए हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क भी इसकी आलोचना कर चुके हैं। अब फिर से उनके पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने इसे बेकार बताते हुए सवाल खड़े किए थे।

24 नवंबर, 2024 को एक पोस्ट में एलन मस्क ने छोटे ड्रोन के एक बेड़े को दिखाते हुए एक वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस बीच, कुछ बेवकूफ अभी भी F-35 जैसे मानवयुक्त लड़ाकू जेट बना रहे हैं। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा था, ''कुछ अमेरिकी हथियार प्रणालियां अच्छी हैं, हालांकि, उनकी कीमत बहुत अधिक है, लेकिन कृपया, आइए हम इतिहास में सबसे खराब सैन्य मूल्य एफ-35 कार्यक्रम को रोकें।'' एफ-35 पर सवाल उठाते हुए एलन मस्क ने यह भी कहा, ''एफ-35 का डिजाइन काफी खराब और इसे बहुत से लोगों के लिए बहुत सी चीजें करने की जरूरत है। यह बहुत महंगा है और इसने इसे जटिल जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स बना दिया, लेकिन किसी भी चीज में महारत हासिल नहीं की। वैसे भी ड्रोन के युग में मानवयुक्त लड़ाकू जेट अप्रचलित हैं। इससे सिर्फ पायलट मारे जाएंगे।''

एफ-35 पर डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्षों ने समग्र रक्षा साझेदारी का विस्तार करने का फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा, "इस वर्ष से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे।" उन्होंने कहा, "हम भारत को आखिरकार F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।" ट्रंप ने व्हाइट हाउस स्थित अपने ओवल कार्यालय में पीएम मोदी से हाथ मिलाकर और गले लगाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया तथा प्रधानमंत्री को लंबे समय से अपना अच्छा मित्र और शानदार व्यक्ति बताया।

कई F-35 हुए हैं दुर्घटनाग्रस्त

एफ-35 फाइटर जेट को दुनिया का सबसे घातक लड़ाकू विमान तो माना जाता है, लेकिन हाल के सालों में कई हादसे भी हुए हैं। 2006 में अपनी पहली उड़ान के बाद से, विमान को काफी विवाद, इसके अनुसंधान और विकास आपूर्ति में कमी, सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना करना पड़ा है। पिछले महीने के आखिरी में ही अमेरिका के अलास्का के एयेल्सन एयर फोर्स बेस पर एक एफ-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, पायलट सुरक्षित बच निकले। साल 2018 से एफ-35 के साथ 12 हादसे हो चुके हैं। हालांकि, इस विमान में कई खूबियां भी हैं। लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित, F-35 एक अत्याधुनिक सिंगल-इंजन, सिंगल-सीट स्टील्थ मल्टीरोल लड़ाकू विमान है। इसे हवा से हवा में युद्ध, हवा से जमीन पर हमला और खुफिया जानकारी जुटाने सहित कई तरह के मिशनों को अंजाम देने के लिए बनाया गया है। इसकी स्पीड की बात करें तो यह 1931 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें