Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump announced sweeping tariffs sanctions against Colombia refusal deportation flights

'अमेरिका की सुरक्षा को खतरे में डाला', डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ लिया बड़ा ऐक्शन

  • डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, ‘ये सिर्फ शुरुआती कदम हैं। हम कोलंबियाई सरकार को अमेरिका में जबरन घुसे अपराधियों को स्वीकार करने और उनकी वापसी संबंधी उसके कानूनी दायित्वों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देंगे।’

Niteesh Kumar भाषाMon, 27 Jan 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
'अमेरिका की सुरक्षा को खतरे में डाला', डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ लिया बड़ा ऐक्शन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। दरअसल, कोलंबियाई सरकार ने प्रवासियों को लाने वाली 2 उड़ानों को अस्वीकार कर दिया था। इसे लेकर ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ शुल्क, वीजा प्रतिबंध और अन्य जवाबी कदम उठाने का आदेश दे दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के फैसले ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें:लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस, ट्रंप के आते ही अमेरिका की CIA का चीन पर निशाना
ये भी पढ़ें:गाजावासियों को अरब देशों में बसा दो; ट्रंप के प्रस्ताव पर हमास, इजरायल का जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, ‘ये सिर्फ शुरुआती कदम हैं। हम कोलंबियाई सरकार को अमेरिका में जबरन घुसे अपराधियों को स्वीकार करने और उनकी वापसी संबंधी उसके कानूनी दायित्वों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देंगे।’ इससे पहले रविवार को पेट्रो ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को लाने वाली उड़ानों को तब तक स्वीकार नहीं करेगी, जब तक कि ट्रंप प्रशासन उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार वाला एक एक प्रोटोकॉल नहीं बनाता।

'फिलिस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करने की मांग'

दूसरी ओर, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह जॉर्डन, मिस्र व अन्य अरब देशों को गाजा पट्टी से और अधिक संख्या में फिलिस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करते देखना चाहेंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती की इजरायल को 2000 पाउंड के बम भेजने पर लगी रोक को खत्म कर दिया है। उन्होंने बमों को लेकर कहा, ‘हमने उन्हें आज जारी कर दिया। वे लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे।’ ट्रंप ने अपना राजनीतिक करियर बिना किसी लाग लपेट के इजरायल के पक्ष में रहने के इर्द-गिर्द बनाया है। गाजा के लिए अपने व्यापक दृष्टिकोण के बारे में ट्रंप ने कहा, 'मैंने दिन में पहले जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की थी और रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात करेंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें