Hindi Newsविदेश न्यूज़us inteligence agency big claims covid 19 virus leak from lab

नैचुरल नहीं लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस, ट्रंप के आते ही अमेरिका की CIA का चीन पर निशाना

  • डोनाल्ड ट्रंप के आते ही अमेरिका ने कोरोना महामारी को बड़ा दावा किया। अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने कहा कि कोविड-19 नैचुरल नहीं लैब से निकला था। ट्रंप पिछले कार्यकाल में भी चीन पर अंगुली उठाते रहे हैं।

Gaurav Kala एपी, वाशिंगटनSun, 26 Jan 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
नैचुरल नहीं लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस, ट्रंप के आते ही अमेरिका की CIA का चीन पर निशाना

डोनाल्ड ट्रंप के आते ही अमेरिकी सरकार ने अपने पुराने तेवरों को दिखाना शुरू कर दिया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने बड़ा दावा किया कि कोरोना महामारी नैचुरल नहीं लैब से निकला था। ट्रंप पहले कार्यकाल में भी कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' कहकर शी जिनपिंग सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। अमेरिका का नया दावा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लॉकडाउन, आर्थिक संकट और लाखों मौतों के लिए जिम्मेदार इस वायरस की उत्पत्ति का प्रश्न वैश्विक स्तर पर बड़ा सवाल बना हुआ है। चीन ने अमेरिकी रिपोर्ट को राजनीति से प्रेरित बताया है।

केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) ने अपने नवीनतम आकलन में कहा है कि COVID-19 वायरस एक प्रयोगशाला से उत्पन्न हुआ है, न कि प्रकृति से। हालांकि एजेंसी ने इन दावों पर कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। रिपोर्ट को बाइडेन प्रशासन और पूर्व सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स के आग्रह पर तैयार किया गया था। इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ के कहने पर शनिवार को सार्वजनिक किया गया।

चीन की लैब से निकला कोरोना वायरस

सीआईए का मानना है कि कोरोना वायरस के प्रयोगशाला से उत्पत्ति की संभावना प्राकृतिक नहीं हो सकती, जबकि इसे जानबूझकर लैब में तैयार किया गया। COVID-19 की उत्पत्ति को लेकर पहले की रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि वायरस चीन की किसी प्रयोगशाला से गलती से फैला या प्राकृतिक रूप से उभरा। खुफिया अधिकारियों का कहना है कि चीनी अधिकारियों के सहयोग की कमी के कारण इन सवालों का जवाब कभी पूरी तरह से नहीं मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें:ढंग से रहो; पहली ही बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्री को चीन ने दे दी खुली धमकी

कोई नया सबूत नहीं लेकिन दावे बरकरार

इस नए निष्कर्ष पर किसी नई खुफिया जानकारी के आधार पर नहीं, बल्कि वायरस के प्रसार, उसके वैज्ञानिक गुणों और चीन की वायरोलॉजी प्रयोगशालाओं की स्थिति और नए विश्लेषण के माध्यम से निकाल गया है। दरअसल, कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा प्रकोप अमेरिका में फैलाया। यहां लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई। यहां गंभी स्थिति में प्रति दिन 2000 लोगों ने अपनी जान गंवाई। ट्रंप ने भी पिछले कार्यकाल में कोरोना वायरस को लेकर चीन पर जमकर निशाना साधा था। सार्वजनिक तौर पर उन्होंने कई बार कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' कहा है। अब एक बार फिर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका और चीन में तनातनी का नया दौर देखने को मिल सकता है।

चीन का जोरदार खंडन

चीनी अधिकारियों ने COVID-19 की उत्पत्ति के बारे में अटकलों को "अवैज्ञानिक और राजनीति से प्रेरित" बताया है। शनिवार को अमेरिका में चीन के दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंगयू ने सीआईए की रिपोर्ट को "विश्वसनीयता से रहित" करार दिया। उन्होंने कहा, "हम वायरस के स्रोत के राजनीतिकरण और बदनाम करने का दृढ़ता से विरोध करते हैं और एक बार फिर सभी से आग्रह करते हैं कि वे विज्ञान का सम्मान करें और साजिश सिद्धांतों से दूर रहें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें