Hindi Newsविदेश न्यूज़Distance from Musk but Trump is necessary now Vivek Ramaswamy is going to become Governor How many difficulties

मस्क से दूरी मगर ट्रंप हैं जरूरी, अब गवर्नर बनने चले विवेक रामास्वामी; राह में कितनी मुश्किलें?

  • ट्रंप सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की कमान संभालने के बाद रामास्वामी ने बड़े सुधारों की बात की, मगर मस्क से मतभेद के चलते उन्होंने पद छोड़ दिया। अब वह ओहायो की सत्ता में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
मस्क से दूरी मगर ट्रंप हैं जरूरी, अब गवर्नर बनने चले विवेक रामास्वामी; राह में कितनी मुश्किलें?

भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने ओहायो के गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। लेकिन ये राह आसान नहीं दिखती, क्योंकि जहां उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का पूरा समर्थन हासिल है, वहीं एलन मस्क से उनकी दूरी उनके राजनीतिक सफर को प्रभावित कर सकती है। ट्रंप सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की कमान संभालने के बाद रामास्वामी ने बड़े सुधारों की बात की, मगर मस्क से मतभेद के चलते उन्होंने पद छोड़ दिया। अब वह ओहायो की सत्ता में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में हैं, लेकिन रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों खेमों में उनकी राह में कांटे बिछे हैं।

रामास्वामी की एंट्री से ओहायो की गवर्नर रेस दिलचस्प हो गई है। रिपब्लिकन पार्टी से ही ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट उनके सामने हैं, जो मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी से पूर्व स्वास्थ्य निदेशक एमी एक्टन मैदान में हैं। रामास्वामी ने अपनी चुनावी रणनीति साफ करते हुए कहा कि वे ओहायो को अमेरिका का सबसे बेहतरीन राज्य बनाएंगे, जहां परिवार बसाने, बच्चों को वर्ल्ड-क्लास तालीम देने और बिजनेस बढ़ाने के लिए सबसे बेहतर माहौल मिलेगा। उन्होंने वादा किया कि उनके प्रशासन में हर नए नियम के बदले कम से कम दस पुराने नियम खत्म किए जाएंगे, ताकि राज्य में बेवजह की नौकरशाही को खत्म किया जा सके।

इस दौड़ में उन्हें सबसे बड़ा संबल तब मिला जब डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर उनका समर्थन किया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "विवेक रामास्वामी ओहायो के गवर्नर बनने की रेस में हैं। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं, उनके खिलाफ चुनाव लड़ा हूं और वह वाकई कुछ खास हैं।" उन्होंने रामास्वामी को "युवा, मजबूत और तेज दिमाग वाला" नेता बताते हुए कहा कि वह ओहायो को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इस समर्थन से उत्साहित रामास्वामी ने ट्रंप का आभार जताया और कहा कि वे ओहायो को महान बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

रामास्वामी की राजनीतिक यात्रा में यह बड़ा मोड़ ऐसे वक्त पर आया है जब उन्होंने ट्रंप प्रशासन में DOGE विभाग से किनारा कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी एलन मस्क से नीतिगत मतभेदों की वजह से उन्होंने पद छोड़ा। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर उनके कुछ बयानों ने भी विवाद खड़ा किया, खासकर अमेरिकी संस्कृति और एच-1बी वीजा नीति को लेकर उनके विचारों पर। इससे पहले, उन्हें उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस की सीट के लिए भी संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था, मगर अंतिम समय में ओहायो के उप-गवर्नर जॉन हस्टेड को प्राथमिकता दी गई। अब रामास्वामी की नजर सीधे 2026 के गवर्नर चुनाव पर है, जहां उन्हें अंदर और बाहर दोनों मोर्चों पर कड़ा मुकाबला करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें