Hindi Newsविदेश न्यूज़DeepSeek tech breakthrough hailed in China as answer to win AI war Donald Trump in Tension warns IT Professionals

DeepSeek कैसे चीन की किस्मत बदलने वाला गुप्त हथियार, दूसरों को टेंशन देने वाले ट्रंप भी हुए परेशान

ट्रम्प ने इसे देखते हुए अमेरिकी आईटी कंपनियों को जागने का आह्वान किया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी कंपनियों को अब इस टेक्नोलॉजी वार में जीतने के लिए प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
DeepSeek कैसे चीन की किस्मत बदलने वाला गुप्त हथियार, दूसरों को टेंशन देने वाले ट्रंप भी हुए परेशान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकियों की बीच चीन ने अपने नए DeepSeek आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को आगे कर दिया है। इससे दोनों देशों के बीच अब व्यापार युद्ध के बीच तकनीकी युद्ध बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। दरअसल, DeepSeek एक चीनी AI स्टार्टअप ऐप है, जिसकी स्थापना 2023 में चीन के हांग्जो में हुई है। 20 जनवरी को अपने ओपन सोर्स R1 मॉडल की रिलीज के बाद यह दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। DeepSeek Apple स्टोर के डाउनलोड के शीर्ष पर पहुंच चुका है, जिसने निवेशकों को चौंका दिया है और कुछ अमेरिकी तकनीकी शेयरों को डुबो दिया है। इससे अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका के साथ इस AI तकनीक युद्ध में DeepSeek को गुप्त चीनी हथियार के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे देखते हुए अमेरिकी आईटी कंपनियों से जागने का आह्वान किया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी कंपनियों को अब इस टेक्नोलॉजी वार में जीतने के लिए प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने एक तरह से चेतावनी भी जारी की है। इस बीच, ‘डीपसीक’ पर सोमवार को जबर्दस्त साइबर हमला हुआ, जिससे यूजर्स को साइट पर रजिस्ट्रेशन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कंपनी ने यह जानकारी दी है।

अपने AI ‘चैटबॉट’ से प्रौद्योगकी क्षेत्र की दुनिया में खलबली मचाने वाली कंपनी डीपसीक ने कहा कि उसकी सेवाओं पर ‘‘बड़े पैमाने पर दुर्भावनापूर्ण हमले’’ किए गए हैं। डीपसीक ने कहा कि पंजीकृत उपयोगकर्ता सामान्य रूप से लॉग इन कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि उसका मॉडल ‘चैटजीपीटी’ निर्माता ओपनएआई जैसी अमेरिकी कंपनियों के मॉडल को टक्कर देता है और उनसे अधिक किफायती है।

ये भी पढ़ें:चीनी एआई डीपसीक ने दुनिया के अमीरों को दिया 108 अरब डॉलर का झटका
ये भी पढ़ें:चीनी एआई डीपसीक ने दुनिया भर के शेयर बाजारों को हिलाया, औंधेमुंह गिरे टेक स्टॉक
ये भी पढ़ें:अमेरिका में इनकम टैक्स खत्म करने की तैयारी! ट्रंप ले सकते हैं एक और बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें:जो भी हमें नुकसान पहुंचाएगा...टैरिफ पर ट्रंप की फिर हुंकार, भारत पर क्या बोले

इस साल की शुरुआत में चैटबॉट के एप्पल और गूगल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होने से इसकी पहुंच और बढ़ गई है। डीपसीक का ‘एआई असिस्टेंट’ आईफोन स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला मुफ्त ऐप्लीकेशन बन गया है। डीपसीक ने बहुत कम लागत में AI चैटबॉट बनाकर वॉल स्ट्रीट और सिलिकन वैली में सनसनी फैला दी है। इस वजह से चिप बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी एनवीडिया को सोमवार को अपने बाजार मूल्य का लगभग $600 बिलियन (£482 बिलियन) का नुकसान उठाना पड़ा है, जो अमेरिकी इतिहास में एक दिन में सबसे बड़ा नुकसान है। इस अमेरिकी कंपनी के शेयरों में सोमवार को 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

उधर, चीन के तकनीकी विशेषज्ञ इस बात से खुश हैं कि AI के क्षेत्र में न केवल अमेरिका की बादशाहत को खतरा पैदा हुआ है बल्कि उसकी अर्थव्यवस्था को भी इससे नुकसान पहुंचने लगा है। चीनी प्रौद्योगिकी अधिकारी डीपसीक को विध्वंसकारी शक्ति करार दे रहे हैं। उनका मानना है कि अमेरिका के साथ चल रहे तनातनी और व्यापार युद्ध में यह नया बॉट भाग्य बदलने वाला साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें