Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump on Tariffs says Those who harm US will pay names india china too

जो भी हमें नुकसान पहुंचाएगा...टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर भरी हुंकार, भारत पर क्या बोले

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि जो भी अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा, हम उन देशों पर टैरिफ लगाएंगे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनTue, 28 Jan 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
जो भी हमें नुकसान पहुंचाएगा...टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर भरी हुंकार, भारत पर क्या बोले

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि जो भी अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा, हम उन देशों पर टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने भारत, चीन और ब्राजील का नाम लेते हुए कहाकि यह देश सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। फ्लोरिडा में रिपब्लिकन पार्टी के एक आयोजन के दौरान ट्रंप ने कहाकि हम उन देशों और लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो हमें नुकसान पहुंचाने की मंशा रखते हैं। यह देश हमें तो नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन यह लोग अपने देश का भला कर रहे हैं। राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी के लिए यह पहला संबोधन था।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहाकि देखिए अन्य लोग क्या कर रहे हैं। चीन, भारत और ब्राजील समेत कई देश भारी टैरिफ लगाते हैं। ऐसे में हम भी अमेरिका को सर्वप्रथम रखेंगे। हम एक फेयर सिस्टम बनाएंगे। यहां पैसा देश के हित में आएगा और अमेरिका फिर से अमीर बन जाएगा। यह बहुत कम समय में होगा।

हम पुराने सिस्टम पर लौटेंगे
ट्रंप ने जोर दिया कि अमेरिका को फिर से उस सिस्टम की तरफ लौटना होगा, जिसने कभी अमेरिका को सबसे धनी और शक्तिशाली बनाया था। अपने शपथ ग्रहण की बात दोहराते हुए ट्रंप ने कहाकि अपने नागरिकों पर टैक्स लगाकर दूसरे देशों को लाभ पहुंचाने के बजाए हमें दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ लगाकर अपने देशवासियों को लाभ पहुंचाना चाहिए। ट्रंप ने कहाकि अमेरिकन फर्स्ट इकोनॉमिक मॉडल के तहत दूसरे देशों पर टैरिफ बढ़ेगा। वहीं, अमेरिकी कामगारों और बिजनेस के लिए इसमें कमी आएगी। इस तरह हमारे पास बड़ी संख्या में नौकरियां और फैक्ट्रीज होंगी।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में इनकम टैक्स खत्म करने की तैयारी, ट्रंप ले सकते हैं एक और बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें:ट्रंप का एजेंडा साफ! भारत और इजरायल के नेताओं से पहले मुलाकात, जा रहे नेतन्याहू
ये भी पढ़ें:फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, ट्रंप ने बताया फोन कॉल पर क्या हुई बात
ये भी पढ़ें:ट्रंप भी बनवा रहे हैं इजरायल जैसा आयरन डोम, बोले- फटाफट शुरू करना पड़ेगा काम

इससे पहले ट्रंप ने ब्रिक्स ग्रुप पर 100 परसेंट टैरिफ की बात कही थी। इस ग्रुप में भारत भी शामिल है। अपने भाषण में ट्रंप ने कंपनियों से कहाकि अगर वो टैरिफ से बचना चाहती हैं तो अमेरिका में ही निर्माण कार्य करें। उन्होंने कहाकि अगर आप टैक्स या टैरिफ चुकाने से बचना चाहते हैं तो आपको अपना प्लांट अमेरिका में ही बनाना होगा। हम बहुत कम समय में बहुत अधिक प्लांट्स बनाने का इरादा रखते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहाकि देश में प्लांट्स बनाने वालों को अमेरिका का सहयोग मिलेगा। इसमें भी फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर्स और स्टील को ज्यादा तवज्जो मिलेगी।

ट्रंप ने आगे कहाकि उनका प्रशासन स्टील, अल्यूमिनियम, कॉपर समेत उन चीजों पर टैरिफ लगाएगा, जिसकी अमेरिकी सेना को जरूरत है। उन्होंने कहाकि हमें अपने देश में प्रोडक्शन वापस लाना होगा। एक समय था जब हम एक दिन में एक जहाज बना लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर हम कर क्या रहे हैं। अब यह सब दूसरी जगहों और दूसरों की जमीनों पर चला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें