Hindi Newsविदेश न्यूज़Amid Donald Trump inauguration US inflation worsened last month with prices for groceries and gasoline heading higher

ट्रंप के आते US वालों को धीरे से लगा जोर का झटका, महंगाई में बड़ी उछाल; किराना-किराया सब महंगा

उदाहरण के लिए अंडे की कीमतों में 15.2% की वृद्धि हुई, जो जून 2015 के बाद सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है। एक साल पहले की तुलना में अंडे की कीमतों में 53% की वृद्धि हुई है।

Pramod Praveen एपी, वॉशिंगटनWed, 12 Feb 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के आते US वालों को धीरे से लगा जोर का झटका, महंगाई में बड़ी उछाल; किराना-किराया सब महंगा

अमेरिका में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालते ही मुद्रास्फीति की दर ने जबर्दस्त छलांग लगाई है। इस वजह से अमेरिकियों की जेब पर भारी बोझ पड़ा है। एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी महीने में पिछले साल की तुलना में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में तीन फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है जो पिछले महीने 2.9 फीसदी थी। सितंबर 2024 में यह साढ़े तीन साल के सबसे निचले स्तर 2.4 फीसदी पर था।

अमेरिका में महंगाई बढ़ने से लोगों के किराना से किराया और गैसोलिन तक अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। श्रम विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले छह महीने में मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के 2% के लक्ष्य से लगातार ऊपर बनी हुई है। हालांकि, पिछले डेढ़ साल से इसमें लगातार गिरावट आ रही थी। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों में महंगाई कम करने का वादा किया था।

शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले संबोधन में भी ट्रंप ने महंगाई को काबू में करने और दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने का भी भरोसा दिलाया है। कई अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ वार से अमेरिका में सामानों की कीमत अस्थाई रूप से महंगी हो रही हैं और यह सिलसिला अभी जारी रह सकता है। हालांकि, कुछ विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जनवरी में अक्सर मुद्रास्फीति बढ़ जाती है क्योंकि कई कंपनियां साल की शुरुआत में अपनी कीमतें बढ़ा देती हैं।

श्रम विभाग के आंकड़ों में कहा गया है कि मासिक आधार पर महंगाई दर बढ़ी है। दिसंबर की तुलना में जनवरी में कीमतों में 0.5% की वृद्धि हुई, जो अगस्त 2023 के बाद सबसे बड़ी वृद्धि है। पिछले महीने मुख्य कीमतों में 0.4% की वृद्धि हुई, जो मार्च 2024 के बाद सबसे अधिक है। जनवरी में ही किराने की कीमतों में 0.5% की वृद्धि हुई।

ये भी पढ़ें:ट्रंप का गाजा गेमप्लान फेल करेंगे अरब देश, दो टूक जवाब; जॉर्डन ने भी खूब सुनाया
ये भी पढ़ें:मोदी-ट्रंप की मुलाकात का क्या होगा शेड्यूल, एक क्लिक में जानें जानकारी
ये भी पढ़ें:अमेरिका दिवालिया हो जाएगा; एलन मस्क ने क्यों कह दी ऐसी बात, बढ़ाई ट्रंप की टेंशन
ये भी पढ़ें:PM मोदी की अमेरिका यात्रा कई मायनों में खास, ट्रंप से इन मुद्दों पर होनी है बात

उदाहरण के लिए अंडे की कीमतों में 15.2% की वृद्धि हुई, जो जून 2015 के बाद सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है। एक साल पहले की तुलना में अंडे की कीमतों में 53% की वृद्धि हुई है। इसकी वजह एवियन फ्लू महामारी है। कई अंडा उत्पादकों को लाखों पक्षियों को मारने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कुछ दुकानों ने अंडे की खरीद पर सीमाएं लगा दी हैं, जबकि कुछ रेस्टोरेंट ने अंडे के व्यंजनों पर अधिभार लगा दिया है।

कार बीमा की लागत में भी लगातार वृद्धि हो रही है। दिसंबर से जनवरी तक इसमें 2% की वृद्धि हुई है। पिछले महीने होटल की कीमतों में 1.4% की वृद्धि हुई, जबकि एक गैलन गैस की कीमत में 1.8% की वृद्धि हुई है। ट्रम्प ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगाया है, जिससे कारों, उपकरणों और औद्योगिक मशीनरी की लागत और बढ़ सकती है। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में यह भी कहा कि वे उन देशों पर भी टैरिफ लगाएंगे जो अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च शुल्क लगाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें