Hindi Newsविदेश न्यूज़Amid Donald Trump crackdown Mexican cartels plan attacks on US Border Patrol agents

ट्रंप के एक्शन से छिड़ जाएगी खूनी जंग? अमेरिकी बॉर्डर एजेंट्स पर बड़े हमले की तैयारी

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद अवैध प्रवासियों को देश से बाहर खदेड़ने में जुट गए हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप की यह सख्ती उनके अधिकारियों पर मंहगी पड़ सकती है। खबरों के मुताबिक मेक्सिको इसे लेकर खतरनाक प्लैनिंग में जुट गया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के एक्शन से छिड़ जाएगी खूनी जंग? अमेरिकी बॉर्डर एजेंट्स पर बड़े हमले की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा भी की थी। हालांकि दोनों ही देशों ने ट्रंप के इस ऐलान के बाद अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें एक महीने की मोहलत दी है। इस बीच टैरिफ और प्रवासियों की जंग अब खूनी संघर्ष में बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक मैक्सिकन ड्रग कार्टेल कथित तौर पर ट्रंप की सख्त बॉर्डर नीतियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट अनुसार मेक्सिको के समूह अमेरिकी बॉर्डर को निगरानी करने वाले एजेंट पर खतरनाक कामिकेज ड्रोन और विस्फोटक लॉन्च करने का आदेश दे सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि एक मेमो के मुताबिक सरकारी अधिकारियों को सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य खुफिया सूत्रों के आधार पर इस खतरे के बारे में चेतावनी दी गई थी। मेमो में एजेंटों को सतर्क रहने, अपने आस-पास के वातावरण के प्रति सजग रहने और गश्त के दौरान बॉडी आर्मर पहनने की सलाह दी गई है।

विस्फोटकों से लैस ड्रोन की तैनाती

इस दस्तावेज में कथित तौर पर कहा गया है, "1 फरवरी, 2025 को यह जानकारी मिली कि मैक्सिकन कार्टेल नेताओं ने विस्फोटकों से लैस ड्रोन की तैनाती को मंजूरी दी है, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी बॉर्डर पैट्रोल एजेंटों और अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ किया जाएगा जो फिलहाल मैक्सिको सीमा पर काम कर रहे हैं।"

अवैध प्रवासियों को भड़काने की कोशिश

ऐसे संकेत भी मिले हैं कि कार्टेल ने अवैध प्रवासियों को अमेरिकी एजेंटों का मजाक उड़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए TikTok जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करना शुरू कर दिया है। लोगों को सैनिकों के खाने में थूकने, पेशाब करने और उनकी गाड़ियों में शौच कर उन्हें परेशान करने की सलाह दी जा रही है। कुछ पोस्ट में उन्हें हमला करने के लिए भड़काया भी जा रहा है। फॉक्स न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि एक सप्ताह पहले ही कार्टेल के लोगों ने टेक्सास में एक बॉर्डर पैट्रोल एजेंट पर गोली चलाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें