Hindi Newsविदेश न्यूज़American policeman was laughing at the death of an Indian student now got punishment after 2 years

भारतीय छात्र की मौत पर हंस रहा था अमेरिकी पुलिसकर्मी, अब 2 साल बाद मिली सजा

  • पुलिस अधिकारी केविन डेव 23 जनवरी, 2023 को सिएटल में एक गश्ती कार चला रहा था और उसने सड़क पार कर रही आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय कंडुला को टक्कर मार दी थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनTue, 7 Jan 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय छात्र की मौत पर हंस रहा था अमेरिकी पुलिसकर्मी, अब 2 साल बाद मिली सजा

अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत पर हंसने और असंवेदनशील टिप्पणी करने वाले सिएटल पुलिस अधिकारी डैनियल औडरर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। दरअसल जाह्नवी की मौत एक पुलिसकर्मी की कार से हुई थी। केविन डेव नाम के सिएटल के पुलिस अधिकारी ने जनवरी 2023 में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को अपनी तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी थी। अब उसे भी बर्खास्त कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारी केविन डेव 23 जनवरी, 2023 को सिएटल में एक गश्ती कार चला रहा था और उसने सड़क पार कर रही आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय कंडुला को टक्कर मार दी थी। उस समय, डेव की कार की रफ्तार 74 मील प्रति घंटे (119 किमी/घंटा से अधिक) थी। कार से टक्कर लगने के कारण कंडुला 100 फुट दूर जा गिरी थी। सिएटल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिएटल पुलिस की अंतरिम प्रमुख सू राहर ने कहा कि उन्होंने डेव को सिएटल पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया है।

सू राहर द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को डेव को नौकरी से निकाल दिया गया। मेल में कहा गया है कि सिएटल पुलिस के जवाबदेही कार्यालय ने पाया कि डेव ने विभाग की चार नीतियों का उल्लंघन किया था। सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डेव की खतरनाक ड्राइविंग के दुखद परिणामों को स्वीकार नहीं किया जा सका, उसके कारण मानव जीवन की हानि हुई और सिएटल पुलिस विभाग की बदनामी हुई।

यह घटनाक्रम सिएटल के एक अन्य पुलिस अधिकारी डैनियल ऑडरर को कंडुला की मौत के बाद उसकी असंवेदनशील टिप्पणियों और हंसने के कारण नौकरी से निकाले जाने के कुछ महीने बाद हुआ है। हादसे के बाद, पुलिस अधिकारी डैनियल ऑडरर की हरकतें उसी के बॉडीकैम पर रिकॉर्ड हो गई थी। उसने बातचीत में न केवल इस घटना का मजाक उड़ाया, बल्कि मृतक छात्रा के प्रति असंवेदनशील टिप्पणियां कीं। यह वीडियो सामने आने के बाद जनता और पुलिस विभाग दोनों की ओर से कड़ी निंदा की गई। सिएटल की अंतरिम पुलिस प्रमुख सू राहर ने इस घटना को "अक्षम्य" बताते हुए ऑडरर को बर्खास्त करने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें:भारतीय छात्रों से अटेंडेंस तक पूछने लगी कनाडा की सरकार, वापस भेजे जाने का डर
ये भी पढ़ें:183 देशों के 33 लाख लोग बने महाकुंभ वेबसाइट के यूजर, अमेरिका-ब्रिटेन शामिल

सिएटल में भारत का महावाणिज्य दूतावास इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ लगातार प्रयासरत रहा था। वाणिज्य दूतावास कंडुला के परिवार के प्रतिनिधियों के नियमित संपर्क में था और उसने कहा था कि वह जाह्नवी और उसके परिवार को न्याय सुनिश्चित करने में हरसंभव सहायता प्रदान करता रहेगा।

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें