गाजा के बाद एक और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल की नजर? 23 साल बाद वेस्ट बैंक में घुसे नेतन्याहू के टैंक; क्या है इरादा
- 2002 के बाद पहली बार इजरायली टैंकों की गड़गड़ाहट वेस्ट बैंक में गूंजी है। इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इजरायल कात्ज ने जब यह ऐलान किया कि वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में आने वाले कई सालों तक सेना तैनात रहेगी, उसके कुछ ही घंटों बाद भारी संख्या में टैंकों की मूवमेंट देखी गई।
मिडल ईस्ट में जंग का दायरा और बढ़ता जा रहा है। गाजा के बाद अब इजरायल ने वेस्ट बैंक में भी अपनी सैन्य ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। 2002 के बाद पहली बार इजरायली टैंकों की गड़गड़ाहट वेस्ट बैंक में गूंजी है। इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इजरायल कात्ज ने जब यह ऐलान किया कि वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में आने वाले कई सालों तक सेना तैनात रहेगी, उसके कुछ ही घंटों बाद भारी संख्या में टैंकों की मूवमेंट देखी गई। खासतौर पर जेनिन शहर में ऐसा देखा गया, जिसे फलीस्तीन के प्रतिरोध का गढ़ माना जाता है।
रविवार को इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के उत्तरी इलाके में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान छेड़ दिया। इस कार्रवाई में कई फिलीस्तीनियों के घर तबाह कर दिए गए, जिससे हजारों लोगों को अपने घरों से बेघर होकर दूसरी जगहों पर शरण लेनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल की सेना फिलीस्तीनियों को उनके घर वापस लौटने से भी रोक रही है।
कब्जे का नया प्लान?
इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर ने यह साफ कर दिया है कि वेस्ट बैंक में सुरक्षा अभियान लंबे वक्त तक चलेगा। उन्होंने अपनी सेना से को आतंकियों को खत्म करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इजरायल 1990 के दशक में हुए अंतरिम शांति समझौते के तहत वेस्ट बैंक के बड़े हिस्से को कंट्रोल करता है, लेकिन अब उसकी सैन्य मौजूदगी और बढ़ाने की तैयारी दिख रही है।
यूएन की बढ़ी टेंशन
वहीं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल की इस कार्रवाई को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक में इजरायली सेना और बसने वालों की बढ़ती हिंसा खतरनाक संकेत दे रही है। बता दें गाजा युद्धविराम के तहत 620 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना था, लेकिन इजरायल ने इस फैसले को रोक दिया। इस पर हमास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हमास के नेता बसम नईम ने साफ कहा कि जब तक 620 बंदियों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी।
शनिवार को हमास ने 6 इजरायली बंधकों को रिहा किया था और 4 बंधकों के शव भी लौटाए थे। इसके बदले में इजरायल को फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा करना था, लेकिन इजरायल ने आरोप लगाया कि हमास बंधकों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है और इसी बहाने उसने बंदियों की रिहाई रोक दी।
मिडल ईस्ट में बड़ा खेल?
गाजा में चल रहे संघर्ष के बीच वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की एंट्री यह संकेत देती है कि नेतन्याहू की सरकार कोई बड़ा प्लान लेकर आगे बढ़ रही है। सवाल यह है कि क्या इजरायल वेस्ट बैंक पर भी उसी तरह कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है, जैसे उसने गाजा को पूरी तरह बर्बाद कर दिया? क्या यह सिर्फ सुरक्षा अभियान है या इजरायल का नया विस्तारवादी कदम?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।