Hindi Newsदेश न्यूज़2 more American planes will come to India carrying illegal immigrants will land in this state

अवैध प्रवासियों को लेकर 2 और अमेरिकी विमान आएंगे भारत, इस राज्य में करेंगे लैंड

  • US deportation: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों का एक और 119 सदस्यीय जत्था शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इसके बाद एक और अमेरिकी विमान के 16 दिसंबर को लैंड करने की उम्मीद है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
अवैध प्रवासियों को लेकर 2 और अमेरिकी विमान आएंगे भारत, इस राज्य में करेंगे लैंड

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के बीच दो और अमेरिकी विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आएगा। 119 यात्रियों को लेकर आने वाला एक विमान 15 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड करेगा तो वहीं उसके अगले दिन यानि रविवार 16 फरवरी को एक और विमान यहां पर उतरेगा। 119 लोगों का यह समूह ट्रंप सरकार द्वारा अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे निर्वासित भारतियों का दूसरा जत्था है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विमान शनिवार रात 10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सरकार द्वारा भेजे जा रहे 119 अवैध भारतीय प्रवासियों में से 67 लोग पंजाब से, 33 हरियाणा से, आठ लोग गुजरात, तीन उत्तर प्रदेश, दो-दो गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से एक-एक लोग हैं।

ये भी पढ़ें:US में रह रहे अवैध भारतीयों पर भी बोले पीएम मोदी, दो बड़े ऐलान भी किए
ये भी पढ़ें:ट्रंप के आते US में लगा झटका, महंगाई में बड़ी उछाल; किराना से किराया तक सब महंगा
ये भी पढ़ें:भारत ने बनाई एक लिस्ट, लॉरेंस के भाई का भी नाम; US में हो सकता है ऐक्शन

अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे भारतीयों से भरी इसी तरह की एक फ्लाइट पिछले सप्ताह ही भारत पहुंची थी। इस विमान पर 104 भारतीय सवार थे। इनमें हरियाणा गुजरात और पंजाब के लोग शामिल थे। पंजाब लौटने वाले कई लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर मौकों की तलाश में अपना घर छोड़कर अमेरिका का रुख किया था। लेकिन फर्जी ट्रेवल एजेंट्स की वजह से उन्हें सीमा पर ही हिरासत में ले लिया गया और बेड़ियों में बांधकर वापस भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें