अजय यादव OUT, अनिल जयहिन्द IN; अहमदाबाद बैठक के बाद कांग्रेस का OBC दांव पर बड़ा ऐक्शन
- पार्टी में बड़े फेरबदल के संकेत देने के बाद अब कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा से इसकी शुरुआत कर दी है। पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैप्टन अजय यादव को ओबीसी राष्ट्रीय प्रभारी के पद से हटा दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने अहमदाबाद अधिवेशन के दौरान पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव के संकेत दिए थे। अब हाईकमान ने हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता कैप्टन अजय यादव को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के ओबीसी राष्ट्रीय प्रभारी के पद से हटा दिया है। पार्टी ने उनकी जगह डॉ. अनिल जयहिंद को तत्काल प्रभाव से नया प्रभारी नियुक्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मिली करारी हार के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है। यह एक्शन गुजरात में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक बाद लिया गया है।
इस फैसले के बाद पार्टी में कलह की खबरें भी आनी शुरू हो गई है। फैसले को लेकर कैप्टन अजय यादव ने पार्टी के प्रति नाराजगी जताई है और इसे साजिश का हिस्सा करार दिया है। कैप्टन अजय यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने लिखा, “मैं धन्यवाद करता हूं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जिन्होंने 3 वर्ष तक मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। मैंने बतौर अध्यक्ष अपनी कार्य कुशलता से कार्य किया। मैं डॉ. अनिल जय हिंद को शुभकामनाएं देता हूं कि वह पिछड़ा वर्ग के लिए कार्य करेंगे और हमारे नेता राहुल गांधी की जो विचारधारा है, उसको आगे लेकर जाएंगे।
सराहना नहीं मिलने से थे नाराज
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने उनके साथ खराब व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए 17 अक्टूबर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने फैसले पर यू टर्न लेते हुए कहा था कि मैं जन्म से कांग्रेसी हूं और अंतिम सांस तक रहूंगा। उन्होंने कहा था कि वे ओबीसी विभाग प्रमुख के रूप में की गई मेहनत को आलाकमान से सराहना नहीं मिलने के कारण नाराज थे लेकिन बेटे के समझाने पर सब कुछ भूल कर पार्टी की मजबूती के लिए काम करने के लिए तैयार हैं।
अजय यादव ने दिया था इस्तीफा
दरअसल लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम से टिकट नहीं मिलने और फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित उपेक्षा से नाराज चल रहे अजय यादव ने राहुल गांधी की मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने उनकी रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठाए थे। इस बात से आहत कैप्टन अजय यादव ने कुछ घंटों बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और सोशल मीडिया पर इशारों में राहुल गांधी पर निशाना भी साधा था।
पंजाब कांग्रेस में भी बदलाव
इस बीच कांग्रेस ने पंजाब कांग्रेस के आलोक शर्मा को AICC के सचिव पद से हटा दिया है। हालांकि वह एआईसीसी के मीडिया पैनलिस्ट के रूप में अपना कार्य जारी रखेंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए बताया कि आलोक शर्मा को उनकी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।