Hindi Newsहरियाणा न्यूज़anil vij reached late in cabinet meeting after saying cm saini gaddar

सीएम नायब सैनी को गद्दार बताने के बाद कैबिनेट की मीटिंग में देर से पहुंचे अनिल विज, तेवर कायम

  • सीनियर बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने इस समय अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में भी वह समय से नहीं पहुंचे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
सीएम नायब सैनी को गद्दार बताने के बाद कैबिनेट की मीटिंग में देर से पहुंचे अनिल विज, तेवर कायम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलने वाले बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट मीटिंग में आधे घंटे की देरी से पहुंचे। इससे पहले ही सरकार ने कैबिनेट मीटिंग का वीडियो जारी किया, जिसमें अनिल विज नहीं हैं। नायब सैनी से नाराज अनिल विज के कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने पर भी पहले संदेह था लेकिन वह मीटिंग में आए।

सीएम को गद्दार तक बता चुके हैं विज

एक दिन पहले अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वालों नेताओं को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल किया था। उन्होंने सीएम सैनी पर हमला बोलते हुए कहा था कि मेरे चुनाव में विरोधी उम्मीदवार का साथ देने वाले नेता आज भी सीएम सैनी के परम मित्र बने हुए हैं। अनिल विज ने विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ सीएम नायब सैनी के मित्र की फोटो को भी शेयर किया था। विज ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेक चित्र मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है? विज की ओर से जारी की गई एक फोटो में मुख्यमंत्री नायब सैनी की फोटो पर ही गद्दार का ठप्पा लगाया गया है। इस से पहले विज ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य के मुख्यमंत्री उड़नखटोले से नीचे नहीं उतरते हैं। वो जिस दिन से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वो उड़खटोले पर ही हैं।

विपक्ष भी कस रहा तंज

मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री सैनी के बीच चल रही तनातनी को विपक्ष भी हाथों हाथ ले रहा है। आज चण्डीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है, विज साहब ने सब बता दिया है। 100 दिन तो हवा हवाई है, क्योंकि जो भी इन्होंने वादे किए थे, उनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें