vadodara accident accused rakshit chaurasiya was high on drugs reveal forensic report ड्रग्स के नशे में था Another Round चिल्लाने वाला आरोपी, वडोदरा पुलिस को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़vadodara accident accused rakshit chaurasiya was high on drugs reveal forensic report

ड्रग्स के नशे में था Another Round चिल्लाने वाला आरोपी, वडोदरा पुलिस को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट

गुजरात के वडोदरा की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने जिस लॉ स्टूडेंट ने कार से एक स्कूटी सहित कई लोगों को टक्कर मारी थी, वह दुर्घटना के समय शराब नहीं बल्कि ड्रग्स के नशे में था। यह जानकारी फॉरेंसिक रिपोर्ट से मिली है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
ड्रग्स के नशे में था Another Round चिल्लाने वाला आरोपी, वडोदरा पुलिस को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट

गुजरात के वडोदरा की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने जिस लॉ स्टूडेंट ने कार से एक स्कूटी सहित कई लोगों को टक्कर मारी थी, वह दुर्घटना के समय शराब नहीं बल्कि ड्रग्स के नशे में था। यह जानकारी फॉरेंसिक रिपोर्ट से मिली है। पुलिस को आरोपी रक्षित चौरसिया और उसके दो दोस्तों के फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टेस्ट के रिजल्ट मिल गए हैं।

23 साल के चौरसिया के साथ-साथ प्रांशु चौहान और सुरेश भारवाड़, जिनके घर पर वह दुर्घटना से पहले मिला था, पर भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रांशु चौहान, जिसकी कार थी, घटना के समय वाहन में मौजूद था। पुलिस ने शुक्रवार को प्रांशु चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने बताया, "तीनों में गांजा (मारिजुआना) पाया गया। चौरसिया गाड़ी चलाते समय नशे में था। हमने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक अलग मामला दर्ज किया और चौरसिया के खिलाफ मूल एफआईआर में मोटर वाहन अधिनियम के तहत ड्रग्स के प्रभाव में गाड़ी चलाने का एक सेक्शन जोड़ा।"

क्या था वडोदरा एक्सीडेंट

14 मार्च को रक्षित चौरसिया एक कार चला रहा था जिसने आसपास के कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह सुर्खियों में आई, जिसमें आरोपी वाहन से उतरने के बाद 'Another Round' चिल्लाता हुआ दिखाई दिया। डीसीपी मोमाया ने बताया कि दुर्घटना 14 मार्च को सुबह करीब 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुई, जिसके बाद रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी रक्षित चौरसिया एक लॉ स्टूडेंट है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है। वह वडोदरा के एक पीजी में रहता था। डीसीपी ने रिपोर्टर्स को बताया कि मृतक महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय अपने स्कूटी पर सवार थी। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, चौरसिया वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में पढ़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।