Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 15 and xiaomi 15 ultra go on sale in india from 21 march pricing tipped on 18 march

हो जाइए तैयार, 21 मार्च से शुरू हो सकती है शाओमी 15 सीरीज की बिक्री, ये होगा खास

Xiaomi 15, Xiaomi 15 Ultra भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। एक टिप्स्टर के अनुसार कंपनी 18 मार्च को शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा की भारतीय कीमत की घोषणा करेगा। 21 मार्च से ये फोन भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
हो जाइए तैयार, 21 मार्च से शुरू हो सकती है शाओमी 15 सीरीज की बिक्री, ये होगा खास

Xiaomi 15 सीरीज को मार्च में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान वैश्विक बाजारों में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है। इस लाइनअप में Xiaomi 15 Ultra और संभवतः स्टैंडर्ड Xiaomi 15 भी शामिल होगा। कुछ दिन पहले खुद शाओमी इंडिया ने पुष्टि की थी कि भारत में शाओमी 15 सीरीज को 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। अब एक टिप्स्टर ने भारत में शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा की सेल डेट का हिंट दिया है। साथ में यह भी बताया कि कंपनी मार्च के तीसरे हफ्ते में फोन की कीमत की घोषणा करेगी।

भारत में 21 मार्च से शुरू हो सकती है बिक्री

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने एक्स पर अननोन सोर्स का हवाला देते हुए दावा किया कि शाओमी 18 मार्च को शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा की भारतीय कीमत की घोषणा करेगा। टिप्स्टर का कहना है कि 21 मार्च से ये फोन देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

ब्रांड ने पहले टीज किया था कि नए अल्ट्रा मॉडल सहित शाओमी 15 सीरीज को 2 मार्च को बार्सिलोना में MWC 2025 में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी इंडिया ने भी सीरीज के लॉन्च को टीज किया है।

शाओमी 15 अल्ट्रा को शाओमी के घरेलू बाजार यानी चीन में इस महीने के अंत में Xiaomi SU7 Ultra EV के साथ आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च 26 फरवरी को हो सकता है। शाओमी फिलहाल चीन में एमआई मॉल के जरिए फोन के लिए प्री-ऑर्डर स्वीकार कर रहा है।

ये भी पढ़ें:आ गए 50 घंटे चलने वाले सस्ते ईयरबड्स, दिखने में भी जबर्दस्त, कीमत 599 रुपये

शाओमी 15 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

शाओमी 15 अल्ट्रा को पहले गीकबेंच AI डेटाबेस पर एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम, 16GB रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ देखा गया था। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का 1-इंच टाइप सोनी LYT-900 सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का सैमसंग ISOCELL JN5 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX858 टेलीफोटो सेंसर और 4.3x ऑप्टिकल जूम वाला 200-मेगापिक्सेल का सैमसंग ISOCELL HP9 सेंसर शामिल है। कहा जा रहा है कि यह IP68 + IP69 दोनों स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है।

शाओमी 15 के स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी 15 को पिछले साल अक्टूबर में शाओमी 15 प्रो के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। प्रो मॉडल के चीनी बाजार तक ही सीमित रहने की संभावना है। स्टैंडर्ड मॉडल लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है और इसमें 6.36-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3200 निट्स है। फोन में 50-मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर के साथ Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:आ गया किफायती iPhone 16e, बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पावरफुल चिप, बस इतनी है कीमत

टिप्स्टर अभिषेक यादव का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें