Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़number navo buds x1 earbuds with 50h playtime launched at price of Rs 599

आ गए 50 घंटे चलने वाले सस्ते ईयरबड्स, दिखने में भी जबर्दस्त, कीमत 599 रुपये

कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ वाले स्टाइलिश ईयरबड्स चाहिए तो numBer के नए TWS ईयरबड्स Navo Buds X1 आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने इन्हें आज (20 फरवरी) भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 600 रुपये से भी कम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
आ गए 50 घंटे चलने वाले सस्ते ईयरबड्स, दिखने में भी जबर्दस्त, कीमत 599 रुपये

कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ वाले स्टाइलिश ईयरबड्स चाहिए तो numBer के नए TWS ईयरबड्स Navo Buds X1 आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने इन्हें आज (20 फरवरी) भारत में लॉन्च किया है। ईयरबड्स में एक शानदार मेटैलिक फिनिश है, जो मिरर जैसी चमक प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 50 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। इसकी कीमत 600 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं नए ईयरबड्स की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

डुअल पेयरिंग सपोर्ट और IPX5 रेटिंग

ये ईयरबड्स 13 एमएम ड्राइवर से लैस हैं, इनमें डुअल माइक AI-ENC तकनीक का सपोर्ट मिलता है, जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को कैंसिल कर देती है। ईयरबड्स डुअल पेयरिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। इसमें सिरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है।

number navo buds x1 earbuds
ये भी पढ़ें:119 ऐप भारत में होंगे बैन, सरकार ने दिया आदेश, चीन-हांगकांग से जुड़े हैं तार

फुल चार्ज में 50 घंटे की बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ को लेकर, कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में केस के साथ यह कुल 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। केस में 300 एमएएच बैटरी लगी है। अकेले ईयरबड्स फुल चार्ज में 8 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। हर ईयरबड्स में 40 एमएएच बैटरी लगी है। इसमें 45 एमएस लो लेटेंसी गेमिंग मोड का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि केवल 15 मिनट की चार्जिंग में यह 150 मिनट का प्लेटाइम मिलता है।

number navo buds x1 earbuds
ये भी पढ़ें:आ गया किफायती iPhone 16e, बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पावरफुल चिप, बस इतनी है कीमत

कीमत और उपलब्धता

numBer Navo Buds X1 फिलहाल 599 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि यह कीमत केवल लॉन्च के दिन के लिए है, उसके बाद इसकी कीमत 799 रुपये हो जाएगी। इसे पांच कलर ऑप्शन - ब्लैक सन, ब्लू पूल, ग्रीन स्टोन, ग्रे स्टोन और व्हाइट स्काई में खरीदा जा सकता है। इन्हें एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें