Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Shocking news for Airtel users company silently increased price of these 2 plans tariff hiked by 250 rupees check list

Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने चुपचाप महंगे किए ये दो Plans, 250 रुपए तक बढ़ी कीमत

Airtel Two Plans Gets Costlier: एयरटेल ने अपने इन दो प्लान्स को चुपचाप महंगा कर दिया है। पहले एयरटेल के जिस प्लान की कीमत 1999 रुपये थी वो अब 2249 रुपये हो गई है। डिटेल में जानिए इन बदलवों के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने चुपचाप महंगे किए ये दो Plans, 250 रुपए तक बढ़ी कीमत

Airtel Two Plans Gets Costlier: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को जोर का झटका दिया है। एयरटेल ने अपने इन दो प्लान्स को चुपचाप महंगा कर दिया है। दरअसल एयरटेल ने अपने लंबी वैलिडिटी वाले लिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS वाले प्लान्स की कीमत 250 रुपए तक बढ़ा दी है।

पहले एयरटेल के इस सेगमेंट वाले प्लान की कीमत 1999 रुपये थी वो अब 2249 रुपये हो गई है। वहीं पहले एयरटेल के जिस प्लान की कीमत 509 रुपये थी वो अब 548 रुपये हो गई है। हालांकि अब इन प्लान्स में पहले से थोड़ा ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है लेकिन प्लान में मिलने वाले बाकि सभी बेनेफिट्स वही हैं। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं एयरटेल के नए प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में:

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! Airtel ने सस्ते में लॉन्च किए Calling और SMS वाले 2 जबरदस्त प्लान

Airtel का 548 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

सभी बेनेफिट्स के साथ लंबी वैलिडिटी वाले एयरटेल के नए प्लान की कीमत 548 रुपये है। इस प्लान में 84 दिनों वैलिडिटी मिलने वाली है। एयरटेल के इस नए प्लान में आपको टोटल 7 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 900 एसएमएस मिल जाएंगे। इसके अलावा प्लान में एयरटेल रिवार्ड्स मिलेंगे जिसमें 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल और मुफ्त हैलो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

बता दें कि इससे पहले एयरटेल 509 रुपये में ऐसा ही प्लान ऑफर करता था जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS के साथ आपको 6GB डेटा भी मिल जाता था। अब 39 रुपये की बढ़ोतरी के साथ, प्लान में 1GB डेटा एक्स्ट्रा मिलने वाला है। जबकि अन्य लाभ समान हैं।

Airtel का 2,249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कम डेटा के साथ एक किफायती इयरली प्लान की तलाश करने वालों के लिए एयरटेल ने अब 2249 रुपये का नया प्लान पेश किया है। अब इस नए प्लान में आपको 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस, 30GB डेटा और 3600 एसएमएस का फायदा मिलने वाला है। इसके साथ ही प्लान में 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स शामिल हैं।

इससे पहले एयरटेल 1999 रुपये वाले प्लान में कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS ऑफर करता था। अब 250 रुपये की बढ़ोतरी के साथ प्लान में सिर्फ 6GB डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा और अन्य लाभ समान रहेंगे।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स की मौज, लाया दो नए Calling प्लान्स, ₹458 में 84 दिन तक करें खूब बातें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें