Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news for Reliance Jio users Launches Voice and SMS Only Prepaid Plans cost 458 and 1958 rupees check all details

Jio यूजर्स की मौज, लाया दो नए Calling प्लान्स, 458 रुपये में 84 दिन तक करें Unlimited बातें

Jio Voice and SMS-Only Plans: जियो ने केवल वॉयस और एसएमएस बेनिफिट वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। जियो ने इस कैटेगरी में दो प्लान्स पेश किए हैं जिनकी कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये है। जानिए इनके बारे में डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स की मौज, लाया दो नए Calling प्लान्स, 458 रुपये में 84 दिन तक करें Unlimited बातें

Jio Voice and SMS-Only Plans: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आदेश के अनुसार अपने नए केवल वॉयस और एसएमएस बेनिफिट वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। जियो ने दो नए प्लान्स पेश किए हैं जिनकी कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये है। जियो के इन कॉलिंग और SMS ओनली प्लान में आपको इंटरनेट नहीं मिलेगा। ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए लाए गए हैं, जो मोबाइल का इस्तेमाल केवल कॉलिंग और SMS के लिए करते हैं। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इन दोनों प्लान्स में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स के बारे में:

Jio का 458 रुपये वाला वैल्यू प्लान

Jio का एंट्री-लेवल वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान की कीमत 458 रुपये से शुरू होती है। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1,000 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसके अलावा प्लान में आपको Jio ऐप्स, जैसे JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम) और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! Airtel ने सस्ते में लॉन्च किए Calling और SMS वाले 2 जबरदस्त प्लान

Jio का 1958 रुपये वाला वैल्यू प्लान

Jio का इयरली वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान की कीमत अब 1,958 रुपये है। जियो के इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की गई है। जियो के इस वैल्यू प्लान में अब आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा अन्य फायदों की बात करें तो प्लान में Jio ऐप्स, जैसे JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम) और JioCloud तक पहुंच शामिल है।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स को झटका, अब इन Plans में नहीं मिलेगा Internet, महंगा हुआ रिचार्ज

Jio ने बंद कर दिए अपने ये 3 वैल्यू प्लान्स

लेकिन इन प्लान्स के लॉन्च से साथी ही जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका भी दिया है। जियो ने अपने पहले वाले लिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस प्लान को बंद कर दिया है। बता दें कि इससे पहले जियो के पास वैल्यू प्लान की कैटेगरी में तीन प्लान्स थे जिनकी कीमत 1899 रुपये, 489 रुपये और 189 रुपये थी। इन प्लान्स में आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, SMS सबका फायदा मिल जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें