Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi A5 will be new budget smartphone of Xiaomi chipset details surface online

जल्द आ रहा Redmi का नया बजट फोन; चिपसेट, स्टोरेज वैरिएंट का हुआ खुलासा

Redmi A5 Leaks: एक रिपोर्ट से पता चलता है कि Redmi A5 की चिपसेट डिटेल्स ऑनलाइन सामने आए हैं। फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। Mi कोड के अनुसार अपकमिंग Redmi A5 फोन UniSoC T615 चिपसेट से लैस होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
जल्द आ रहा Redmi का नया बजट फोन; चिपसेट, स्टोरेज वैरिएंट का हुआ खुलासा

Redmi A5 Leaks: रेडमी ने हाल ही में A सीरीज के तहत Redmi A4 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेड फोन लाने पर विचार कर रही है। हाल में आई रिपोर्ट में अपकमिंग Redmi A5 के ग्लोबल और भारत लॉन्च का सुझाव दिया गया है। जिसे कुछ बाजारों में POCO C71 के रूप में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि Redmi A5 की चिपसेट डिटेल्स ऑनलाइन सामने आए हैं। यह फोन Redmi A4 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो रहा है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट है, जिसकी शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है। आइए Redmi A5 के फीचर्स के बारे में:

ये भी पढ़ें:6400mAh की बड़ी बैटरी, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ अगले महीने आ रहा iQOO नया फोन

Redmi A5 के फीचर्स (लीक)

जनवरी की शुरुआत में Redmi A5 एफसीसी सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आया, जिससे फोन के स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स मिलती है। फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ 4 मेमोरी वेरिएंट 3GB/64GB, 4GB/64GB, 4GB/128GB और 6GB/128GB में उपलब्ध होगा। हालांकि, चिपसेट की जानकारी नहीं आई है। XiaomiTime की एक हाल ही में आई रिपोर्ट से जानकारी मिली है। कथित Mi कोड के अनुसार अपकमिंग Redmi A5 फोन UniSoC T615 चिपसेट से लैस होगा।

कई लीक के मुताबिक Redmi A5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1600 x 720 IPS डिस्प्ले मिलेगी। इसमें एक प्राइमरी कैमरा और 18W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। Redmi A5 को Poco C71 के तौर पर रीब्रांड करने के लिए तैयार किया गया है।

Redmi A4 को नवंबर 2024 में 6.88-इंच 120Hz HD+ डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी कैमरा, 5MP फ्रंट शूटर, IP52 रेटिंग, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट और जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:6000 रुपए में खरीदें, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, बड़ी डिस्प्ले वाले दो ऑल राउंडर फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें