Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Neo 10R fastest smartphone India launch confirmed check Expected price specifications design and all we know

6400mAh की बड़ी बैटरी, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ अगले महीने आ रहा iQOO नया फोन, सीईओ ने की पुष्टि

iQOO Neo 10R Leaks: iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने X पर एक पोस्ट के जरिए पुष्टि की कि Neo 10R जल्द ही देश में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 30,000 रुपए से कम हो सकती है। इसमें 6,400mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
6400mAh की बड़ी बैटरी, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ अगले महीने आ रहा iQOO नया फोन, सीईओ ने की पुष्टि

iQOO Neo 10R Leaks: iQOO नियो सीरीज के तहत एक नया 'R' मॉडल लॉन्च करने वाला है। इस फोन के बारे में लीक दिसंबर 2024 में ही सामने आने लगे थे, लेकिन अब Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने फोन की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने X पर एक पोस्ट के जरिए पुष्टि की कि Neo 10R जल्द ही देश में लॉन्च होगा। नए iQOO डिवाइस के अगले महीने भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एकमात्र डिवाइस होगा या Neo 10R सीरीज के अन्य मॉडल भी आएंगे।

मार्या की आधिकारिक पुष्टि से पहले, iQOO ने पहले ही अमेजन पर स्मार्टफोन को टीज़ करना शुरू कर दिया था, जिससे इसके प्रोसेसर, डिज़ाइन और संभावित कीमत का खुलासा कर दिया है। अमेजन टीज़र से पता चलता है कि iQOO Neo 10R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसकी कीमत 30,000 रुपए से कम होगी। iQOO का दावा है कि Neo 10R में सेगमेंट का सबसे तेज प्रोसेसर होगा।

ये भी पढ़ें:6000 रुपए में खरीदें, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, बड़ी डिस्प्ले वाले दो ऑल राउंडर फोन

iQOO Neo 10R के फीचर्स (लीक)

पिछले लीक के मुताबिक, iQOO Neo 10R भारत में मॉडल नंबर I2221 के साथ आएगा। उम्मीद है कि फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा और यह 8/12GB रैम और 256/512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी शूटर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है। iQOO Neo 10R के फ्रंट में 16MP का शूटर हो सकता है।

iQOO Neo 10R दो कलर वेरिएंट, ब्लू व्हाइट स्लाइस और लूनर टाइटेनियम में उपलब्ध होने की संभावना है। इसमें 6,400mAh की बड़ी बैटरी (iQOO 13 की 6,000mAh से अधिक) हो सकती है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ये भी पढ़ें:केवल 10999 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा, 20GB रैम वाला POCO फोन, हुआ ₹5000 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें