Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme P3 Pro and realme p3x 5g launch tomorrow in India have glow in light feature powerful processor check price

कल आ रहे अंधेरे में चमकने, पानी में डूबने पर चलने वाले Realme के धांसू फोन्स, जानें कीमत-फीचर्स सब

रियलमी कल यानी 18 फरवरी को दो नए वाटरप्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ये फोन Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G हैं। दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी है और अंधेरे में चमकने वाला बैक है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
कल आ रहे अंधेरे में चमकने, पानी में डूबने पर चलने वाले Realme के धांसू फोन्स, जानें कीमत-फीचर्स सब

रियलमी कल यानी 18 फरवरी को अपने दो नए वाटरप्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रियलमी 'P3' सीरीज के तहत ये दो नए फोन पेश करेगा। इस सीरीज के तहत जो फोन आने वाले हैं वो Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G हैं।रियलमी पी3 प्रो में नेबुला डिज़ाइन होगा जिससे फोन अंधेरे में चमकेगा। Realme P3x 5G के लूनर सिल्वर वैरिएंट में स्टेलर आइसफ़ील्ड डिज़ाइन है, फोन में एक ग्लास बैक पैनल है जो माइक्रोन-लेवल एनग्रेविंग तकनीक का यूज कर लाइट पड़ने पर कलर बदलेगा। डिटेल में जानिए दोनों फोन के फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल:

Realme P3 Pro और Realme P3x 5G के प्रोसेसर

Realme P3 Pro में सेगमेंट का स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट की सुविधा के साथ आने वाला पहला फोन है। वहीं Realme P3x 5G दुनिया का पहला फोन होगा, जो डाइमेंसिटी 6400 5G प्रोसेसर से लैस होगा।

ये भी पढ़ें:₹5000 सस्ता हुआ Moto का 32MP सेल्फी कैमरा AI फोन, न टूटेगा, न पानी में होगा खराब

Realme P3 Pro और Realme P3x 5G के कलर वैरिएंट

रियलमी पी3 प्रो तीन विशेष कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा: नेबुला ग्लो, सैटर्न ब्राउन और गैलेक्सी पर्पल। Realme P3x 5G में भी तीन कलर हैं लूनर सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक कलर वेरिएंट में आएगा।

Realme P3 Pro के फीचर्स (लीक)

Realme P3 Pro में प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), f/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ के साथ 50MP सेंसर के साथ आएगा। Realme P3 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले होगा। फोन 6000mAh की बैटरी होगी और यह 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC द्वारा संचालित होने वाला सेगमेंट का पहला फोन होगा। Realme P3 Pro को BGMI टूर्नामेंट-सर्टिफाइड परफॉरमेंस होगा। रियलमी पी3 प्रो में जीटी बूस्ट फीचर होगा।

Realme P3x 5G के फीचर्स (लीक)

Realme P3x 5G फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन डुअल IP रेटिंग यानी IP68 + IP69 के साथ आएगा, जो कि सेगमेंट फर्स्ट है। इसके अलावा, फोन मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट भी होगा। यह सेगमेंट का पहला फोन होगा, जो स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 6050 एमएम स्क्वायर का कूलिंग चैंबर मिलेगा।

Realme P3 Pro की कीमत (लीक)

Realme P3 Pro के बेस मॉडल की कीमत लगभग 25,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इसका पहला मॉडल Realme P2 Pro, तीन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध था: 8GB/128GB की शुरुआती कीमत ₹21,999 है।

ये भी पढ़ें:बिना इंटरनेट के ऐसे देखें Google Maps पर रास्ता, बहुत कम जानते हैं काम की Trick

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें